विज्ञापन

मल्टीप्लेक्स के बाहर 'धुरंधर' बनीं लड़कियां; एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे, बाल पकड़कर घसीटा

छत्तीसगढ़ के चांपा शहर में मल्टीप्लेक्स के बाहर चार लड़कियों की जबरदस्त मारपीट का viral video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. मामूली तकरार देखते ही देखते girls fight outside multiplex में बदल गई, जिसमें लात-घूंसे, थप्पड़ और बाल खींचने तक की नौबत आ गई.

Girls Fight Outside Multiplex: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मल्टीप्लेक्स के बाहर चार लड़कियां अचानक आपा खो बैठीं. मामूली तकरार देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि लड़कियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लग गईं. बाल पकड़कर घसीटने तक की नौबत आ गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मल्टीप्लेक्स के बाहर असली झगड़ा

ये पूरी घटना चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स के बाहर हुई. बताया जा रहा है कि ये चारों लड़कियां उसी मल्टीप्लेक्स में काम करती हैं. काम को लेकर लड़कियों के बीच पहले हल्की कहासुनी हुई. माहौल देखते ही देखते गरमा गया और बात इतनी बिगड़ गई कि लड़ाई मारपीट में बदल गई.

लात-घूंसे और बाल खींचने तक पहुंचा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों लड़कियां एक-दूसरे पर ऐसे टूट पड़ीं जैसे किसी रियलिटी शो का झगड़ा हो रहा हो. कुछ लड़कियों ने बाल पकड़कर घसीटा, तो कुछ ने जोरदार थप्पड़ और घूंसे चलाए. कुछ सेकंड में ही माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया.

ये भी पढ़ें- सिंहस्थ 2028 के लिए बंपर भर्ती! 5 हजार से अधिक होमगार्ड को मिलेगी नौकरी; सीएम यादव ने स्थाई आवास की दी सौगात 

मामूली तकरार बनी बड़ा विवाद

जो लोग मौके पर मौजूद थे, उनका कहना है कि झगड़े की वजह बहुत छोटी थी. लेकिन किसी ने भी पीछे हटने की कोशिश नहीं की. बहस लगातार बढ़ती गई और आखिरकार मामला इतना बिगड़ा कि घटनास्थल पर पुलिस को बुलाना पड़ा. फिलहाल पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से शूट कर लिया. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे ‘हाई-वोल्टेज ड्रामा' कहकर शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

तमाशबीन बनी भीड़ ने बढ़ाई शर्मिंदगी

एक और चिंता वाली बात यह रही कि लड़ाई रोकने के बजाय आसपास खड़े कई लोग तमाशा देखते रहे. कुछ तो लड़ाई को रोकने की जगह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में जुटे थे. इस बात को लेकर पूरे दिन शहर में चर्चा चलती रही कि आखिर ऐसे मौके पर भीड़ इंसानियत क्यों भूल जाती है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close