छत्तीगढ़: फिल्म 'शोले' में वीरू अपनी प्रेमिका से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया. लेकिन पेंड्रा के कोडगार गांव में मामला उलटा है. यहां हाईटेंशन टावर पर एक युवती चढ़ गई. उसे मनाने और उतारने के लिए उसका साथी युवक भी टावर में चढ गया. टावर पर ही लगभग आधे घंटे की आपसी बातचीत के बाद युवती युवक के साथ टावर से नीचे उतरने को तैयार हुई. मामला प्रेम प्रसंग का है. पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ की है.
युवती जो गौरेला के के नेवरी नवापारा की बताई जा रही है. 2 दिन पहले पेंड्रा के कोडगार गांव में युवक शिवमंगल सिंह के घर पहुंची. 2 दिन युवती शिवमंगल सिंह के साथ ही रही थी. गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुई. इसके बाद युवती दूर खेत में हाईटेंशन के टावर में चढ गई. हाईटेंशन टावर पर युवती को चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इसी बीच युवक शिवमंगल सिंह भी टावर पर चढ़ गया और उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगातार बात करता रहा. काफी देर बातचीत के बाद दोनों टावर से नीचे आए.
ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को पूछताछ के लिए पेंड्रा थाना लेकर गई. हाईटेंशन पावर में विद्युत प्रवाह लगातार जारी था. राहत देने वाली बात यह थी की विद्युत का प्रवाह होने के बावजूद कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और अब पुलिस पड़ताल के बाद पूरी मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें:-
लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल