GeM Portal Scam: राजिम के राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जेम पोर्टल के जरिए सामग्री खरीद में गड़बड़ी सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. प्राचार्य समेत तीन प्राध्यापकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विभाग का कहना है कि खरीद प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसके बाद कठोर कदम उठाना जरूरी हो गया था.
जेम पोर्टल खरीदी में गड़बड़ी का मामला
उच्च शिक्षा विभाग को मिली शिकायतों की जांच में पता चला कि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा और तीन सहायक प्राध्यापकों ने जेम पोर्टल के माध्यम से की गई सामग्री खरीदी में नियमों का पालन नहीं किया. छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का फैसला लिया.
इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
जिन प्राध्यापकों पर कार्रवाई की गई है उनमें प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहन लाल वर्मा, देवेन्द्र देवांगन और मनीषा भोई शामिल हैं. जांच के शुरुआती निष्कर्षों में आर्थिक अनियमितता की संलिप्तता सामने आने पर विभाग ने इन्हें सस्पेंड कर दिया.
भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ
जारी आदेश में साफ कहा गया है कि जेम पोर्टल से खरीदी गई सामग्री में निर्धारित नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया. विभाग के अनुसार, सरकारी खरीद के लिए तय किए गए प्रावधानों की अनदेखी गंभीर मामला है, इसलिए तत्काल कार्रवाई अनिवार्य हो गई.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर 'नगर सैनिक' ने किया गाली गलौज, रोकने पर धमकाते हुए बोला मुख्यमंत्री मेरे ‘मामा' है
निलंबन के बाद नई जिम्मेदारी तय
निलंबन आदेश के साथ ही सभी अधिकारियों का मुख्यालय बदल दिया गया है. अब इनका मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, रायपुर रहेगा. आगे की जांच वहीं से संचालित की जाएगी.
विभाग ने दिए स्पष्ट निर्देश
उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता और नियमों का पालन प्राथमिकता है. ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग ने सभी महाविद्यालयों को खरीद प्रक्रिया में सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- यहां 'सोने की बिस्किट' दिखाकर चल रहा है ठगी का धंधा, ठग ऐसे लगा रहे थे '10 लाख रुपये का चूना'