Fraud News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर ( Jashpur) जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एक शख्स को सोने की नकली बिस्किट दिखाकर एक दो रुपये नहीं, 10 लाख का चूना लगाने की कोशिश की. हालांकि, इस शख्स की जागरुकता औऱ पुलिस की मुस्तैदी ने ठगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने ठगी के एक गोरख धंधे के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जिले की लोदाम थाना पुलिस में नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी करने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, ठगी के शिकार बनने जा रहे शख्स की जागरुक औऱ पुलिस की तत्परता ने ठगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये ठगी की पूरी कहानी
आरोपियों ने साढ़े चार सौ ग्राम के नकली सोने की बिस्किट दिखाकर प्रार्थी से एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपये ले लिए थे. बाद में जब सुनार से जांच कराने पर बिस्किट नकली निकली, तो इस मामले में बलरामपुर जिले के कुसमी थाने के करकली गांव निवासी आरोपी कलाम खान (26 वर्ष), शंकर लाल भगत (45 वर्ष), बिहारी तिर्की (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. दरअसल, ग्राम साईं टांगर टोली निवासी फिरोज हजाम ने एक दिसंबर को थाना लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवंबर माह में आरोपी कलाम खान ने उसे साढ़े चार सौ ग्राम सोने की बिस्किट कम दाम में बेचने का प्रस्ताव दिया था.
10 लाख रुपये में हुआ था सौदा
वीडियो कॉल पर सोने का टुकड़ा दिखाकर 10 लाख रुपये में सौदा तय किया गया. इसके बाद एक दिसंबर को आरोपी कलाम खान अपने दो साथियों शंकर भगत और बिहारी तिर्की के साथ क्रेटा कार से ग्राम जामटोली-कलमंडा पहुंचा और फिरोज को भी वहीं बुलाया. आरोपियों ने विश्वास के नाम पर एडवांस मांगा, जिस पर फिरोज ने 10 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद उन्होंने सोने जैसी दिखने वाली एक बिस्किट दिखाकर शेष रकम की मांग की, लेकिन संदेह होने पर फिरोज ने मौके पर ही लोदाम से एक सुनार को बुलवाया. जांच में बिस्किट नकली निकली. इसके बाद पैसे मांगने पर आरोपी उसे धमकाने लगे और बोले कि 10 लाख दो, नहीं तो 10 हजार रुपए भूल जाओ.
यह भी पढ़ें- लड़कियों ने काटा बवाल! एसिड-ब्लेड से किया हमला, अनैतिक गतिविधियों पर समझाने पहुंचे थे लोग
इसके बाद फिरोज ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दे दी. सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार की और बताया कि नकली सोने की बिस्किट उन्हें उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से मिली थी. मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है. थाना लोदाम में बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि नकली सोने के सहारे ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- India vs South Africa ODI: रांची से रायपुर तक किंग कोहली ही हैं क्रिकेट के राजकुमार, रायपुर में ऐसे हुआ स्वागत