
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग लड़की से रेप का मामले सामने आया है.जबलपुर के रहने वाले एक युवक ने गौरेला की रहने वाली नाबालिग से सोशल मीडिया पर एक युवक ने दोस्ती की. फिर उसके साथ 3 सालों तक रेप करता रहा. लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.
ऐसे हुई थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि 3 साल पहले पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले युवक से हुई थी. फिर धीरे-धीरे दोनों की एक दूसरे से बातचीत होने लगी. इंस्ट्राग्राम से ही वीडियो कॉल वाइस कॉल में दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. युवक भी जबलपुर से नाबालिग से मिलने के लिए गौरेला आने लगा और जल्द शादी करने का झांसा देकर गौरेला पेंड्रा के स्थानीय होटल में नाबालिग को ले जाकर उसके साथ रेप किया और 3 सालों तक यह चलता रहा . नाबालिग लड़की जब भी युवक से शादी करने की बात करती तो वो नाबालिग को गोलमोल जवाब देकर टालमटोल करने लगा.
ये भी पढ़ें युक्तियुक्तकरण मामले को हाईकोर्ट में चुनौती, शिक्षक बोले- काउंसिलिंग प्रक्रिया में नियमों का स्पष्ट उल्लंघन
आरोपी को तलाश रही है पुलिस
जब नाबालिग पीड़िता को यह अहसास हो गया कि आरोपी युवक उससे शादी नहीं करेगा जिसके बाद वो परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर जबलपुर में रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी तत्काल मामले में आईपीसी की धारा 376-IPC, 5l-CHL, 6-CHL अपराध दर्ज किया है और आरोपी की पतासाजी के लिए टीम रवाना कर दी है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?