विज्ञापन

Gaurela जिला अस्पताल में हंगामा, नशे में धुत परिजनों ने डॉक्टर-स्टाफ से की मारपीट, महिला चिकित्सकों के साथ गाली-गलौच

Chhattisgarh News: घायल मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सकों के साथ गाली-गलौच की और उन्हें धमकी भी दी. वहीं अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की.

Gaurela जिला अस्पताल में हंगामा, नशे में धुत परिजनों ने डॉक्टर-स्टाफ से की मारपीट, महिला चिकित्सकों के साथ गाली-गलौच

Gaurela District Hospital: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल गौरेला में शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के साथ आए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि मरीज के परिजन नशे की हालत में थे और उन्होंने इलाज के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट की.

मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सकों के साथ की गाली-गलौच

सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के अनुसार, परिजनों ने महिला चिकित्सकों के साथ गाली-गलौच की और उन्हें धमकी भी दी. इतना ही नहीं अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई, जिससे अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सिविल सर्जन की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं व चिकित्सा सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सुनील रजक, मनीष रजक, संतोष रजक, प्रमोद रजक सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है...

महिला चिकित्सकों को दी गालियां

गौरेला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन देवेंद्र पेकरा ने बताया कि शुक्रवार रात मरीज के परिजन नशे की हालत में थे. उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मारपीट की, महिला चिकित्सकों को भी गालियां और धमकी दी गई. हमने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी है. अस्पताल में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

गौरेला एसडीओपी श्याम सिदार ने बताया कि जिला अस्पताल में हुई घटना को गंभीरता से लिया गया है. सिविल सर्जन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं और चिकित्सा सेवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes: नए वर्ष का ये प्रभात... इन शानदार मैसेज-शायरियों के साथ अपनों को भेजे नए साल की बधाई और शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: Gwalior: डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर से ठगी, डिपार्टमेंटल जांच में सजा कम कराने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, FIR दर्ज 

ये भी पढ़ें: Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close