
Leopard Enter Villagers Home: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गांवों में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. छुरा वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी के इलाके में घूम रहे तेंदुए ने दहशत फैलाकर रख दी है. यहां तेंदुए न केवल जंगलों में ही घूम रहे हैं, बल्कि लोगों के घरों में भी घुस रहे हैं. वन विभाग ने भी इस इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इधर इलाके में तेंदुए की मौजूदगी की खबर के बाद ग्रामीण दहशत में रात गुजारने को मजबूर हैं.
घर में दिखा तो उड़ गए होश
दरअसल गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी में रहने वाले ग्रामीण हेमनारायण भुंजिया के घर में अचानक तेंदुआ घुस गया. घर में जब लोगों ने तेंदुए को देखा तो सभी के होश उड़ गए. यहां तेंदुए ने थान सिंग भुंजिया पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा
पूरे इलाके में अलर्ट
तेंदुए का पूरे इलाके में खौफ देखा जा रहा है. ग्रामीण दहशत में रात गुजार रहे हैं तो कुछ जगह ग्रामीण रतजगा भी करने को मजबूर हो गए हैं. इधर वन विभाग ने भी पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. छुरा वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी में अब भी तेंदुआ मौजूद है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों के कमांड इन चीफ को पुलिस और CRPF ने खोज निकाला, जवानों की हत्या कर जंगल में छिपा हुआ था