विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

गारियाबंद : 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला; सभी सुरक्षित

देवभोग पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. पुलिस बस चालक के खिलाफ शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

गारियाबंद : 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला; सभी सुरक्षित
बस पलटने की घटना के बाद आक्रोशित भीड़.
गारियाबंद:

गारियाबंद के देवभोग में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां बच्चों की एक स्कूल बस पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस बस में 30 बच्चे बैठे हुए थे. ये बस देवभोग, गिरसूल होते हुए सीनापाली की ओर जा रहे थे. गिरसूल के पास एक मोड़ पर ये बस अचानक पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई, जिसके बाद पास के गांव ग्रिशूल के लोग मौके पर आए और बच्चों को बाहर निकाला.

हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे थे सवार 

हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी. इस हादसे में चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे की मुख्य वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये बस कई महीने से खराब चल रही थी. बच्चों के परिवारजनों ने बस के मेंटेनेंस की मांग की थी, लेकिन प्रबंधक ने इस पर ध्यान नहीं दिया. स्कूल प्रबंधक की लापरवाही की वजह से 30 मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी.

बस चालक और प्रबंधक की लापरवाही से हुआ ये हादसा

इस घटना के बाद जब प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचे तब भीड़ ने प्रबंधक और बस ड्राइवर के साथ खींचतान शुरू कर दी, जिसके बाद प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. देवभोग पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. पुलिस बस चालक के खिलाफ शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close