
Challan Portal Scam News: परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ई-चालान जमा करने की प्रक्रिया में कई लोग ठगी का शिकार हो गए. इसको लेकर अब विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से संबंधित किसी भी आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही करें.
क्या है ऑनलाइन चालान जमा करने में खतरा?
परिवहन विभाग ने बताया है कि हाल ही में कुछ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को नकली संदेश या मेल भेजकर चालान राशि जमा कराने का प्रयास किया गया है. ऐसे प्रकरणों से बचने के लिए नागरिक किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या लिंक पर भुगतान न करें.
परिवहन विभाग ने दिए खास सुझाव
मामले को लेकर परिवहन विभाग ने सभी को सजग करते हुए कहा कि अपने वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए वाहन मालिक विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे ऑलाइन विकल्प का चयन करें. वाहन नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान से संबंधित पूरी जानकारी ली जा सकती है. इसके बाद नागरिक सीधे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Teacher's Day Special: ऐसा गांव जहां खून में है शिक्षा, यहां के पांच शिक्षकों को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
आधिकारिक वेबसाइट ही एक मात्र ठिकाना
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जारी सभी ई-चालान केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाते हैं. किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या एप से प्राप्त लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को ऑनलाइन भुगतान करें. अगर किसी प्रकार की शिकायत हो, तो नागरिक निकटतम पुलिस थाना या परिवहन विभाग में तत्काल शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- कार के साथ बहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया, नशे में पार कर रहा था पुलिया, रोकने के बाद भी नहीं माना