Ajit Jogi Statue: जिला मुख्यालय के ज्योतिपुर चौक पर स्थापित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की आदमकद प्रतिमा बरामद कर ली गई है. अनावरण के ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुई मूर्ति को लेकर जनाक्रोश गहराता जा रहा था, लेकिन प्रशासन अंततः प्रतिमा को बरामद करने में सफल रही. आगामी 29 मई को प्रतिमा का अनावरण होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही प्रतिमा चोरी कर ली गई थी.
छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी खत्म, सरकारी कर्मचारियों के 5 डे वर्क कल्चर पर गिरी गाज
जिला मुख्यालय क्षेत्र के ज्योतिपुर चौक पर स्थापित की गई थी प्रतिमा
गौरतलब है पूर्व सीएम अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा को जिला मुख्यालय क्षेत्र के ज्योतिपुर चौक पर स्थापित किया गया था. आगामी 29 मई को मूर्ति का अनावरण सुनिश्चित किया गया था. मंच सजाया जा रहा था, आमंत्रण पत्र वितरित हो चुके थे, लेकिन उससे पहले आयोजन स्थल से प्रतिमा के रहस्यमयी तरीके से गायब होने लोगों में जनाक्रोश गहराता जा रहा था.
घटना को जोगी कांग्रेस के समर्थकों ने राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया
अजीत जोगी की अचानक गायब हुई प्रतिमा की घटना समर्थकों के लिए किसी झटके से कम नहीं था. मौके पर एकत्र हुए जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक ने घटना को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.
Groom Return Dowry Money: सीए नीलेश ने लौटाए दहेज में मिले 10 लाख रुपए, नैतिकता की बैलेंस शीट पर लिखी नई इबारत
Jai-Veeru Fleed Away: सीएम की रैली में जेब काटते पकड़े गए थे जय और वीरू, पुलिस थाने से अब चकमा देकर हुए फरार
जोगी सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं
समर्थकों का कहना है कि अजीत जोगी सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं. उनकी मूर्ति का इस तरह से हटाया जाना जनभावनाओं के साथ खुला खिलवाड़ है. ज्योतिपुर चौक के वार्ड क्रमांक 10 पर स्थापित स्वर्गीय अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा 25 मई 2025 की देर रात गायब हो गई थी.
घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया
उल्लेखनीय है अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा निजी भूमि पर स्थापित थी और जनसामान्य में उसका विशेष भावनात्मक और सामाजिक महत्व था. घटना रविवार रात घटी और सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया.
Electricity Bill: बिना कनेक्शन पावर कंपनियां भेज रही बिजली का बिल, 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों को थमाया 20 लाख से अधिक का BILL
Third Eye: ऐसे कैसे देखेगी तीसरी आंख? यहां दो साल से बंद पड़े हैं चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 303(1) BNS, 302, 305(D) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.
जोगी कांग्रेस स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व सीएम के बेटे अमित जोगी समेत भाजपा, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस के स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा था. ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इस चोरी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, दीपक शर्मा एवं प्रदीप जायसवाल की संलिप्तता है. मांग की गई है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए.
Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'
घटना को प्रदेश की शांति व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया गया
ज्ञापन में घटना को नगर व प्रदेश की शांति एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया गया है और दोषियों के खिलाफ तत्काल विधिक कार्यवाही करने की अपील की गई. एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय गवाहों से पूछताछ किया गया. शांति बहाली के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.