Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) में पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी केंद्रीय विद्यायल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहे थे. ये आरोपी चार लोगों से 9 लाख 70 हजार रुपए की ठगी भी कर चुके हैं.
विकास दुबे ने कराई थी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारामा निवासी विकास दुबे ने चारामा थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोमल प्रसाद पाण्डे ने उनकी केन्द्रीय विद्यालय में चपरासी की नौकरी लगवाने की बात कही थी, जिसके एवज में 60,000 रूपए की मांग की गई है. पहली किस्त के रूप में 20,000 रूपए आरोपी को दे दिए गए. बाकी रुपए नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देने की बात कही गई, लेकिन आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र बना लिया और विकास दुबे को सौंप दिया. ठगी का अहसास होते ही उन्होंने थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की. पुलिस ने देरी ना करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467,468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर था कर्ज
पुलिस ने मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे को कब्जे में लेकर पुछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर बहुत कर्ज था. इसलिए लालच में आकर वो ये काम कर रहा था. वह बेरोजगारों से बात कर एडवांस पैसा लेता था और बताता था कि बिना इंटरव्यू के नौकरी लग जाएगी. आरोपी नियुक्ति पत्र बनवाकर सील लगे लिफाफे में बंद करके लोगों को देता और पैसे ठग लेता था.
ये भी पढ़ें सिवनी के विधायक दिनेश राय की अपराधियों को दो टूक, अवैध काम से करो तौबा या मेरी विधानसभा छोड़ दो
विवेचना के दौरान पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे के अलावा, देवा तिवारी, नंदकिशोर साहू, पुष्पेन्द्र तिवारी हैं.
ये भी पढें Ram Mandir Pran Pratishta: आज रामलला की प्रतिमा को 100 से ज्यादा कलशों के जल से कराया जाएगा स्नान