विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

Ram Mandir Pran Pratishta: आज रामलला की प्रतिमा को 100 से ज्‍यादा कलशों के जल से कराया जाएगा स्‍नान

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल बना हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को अलौकिक तरीके से सजाया गया है. इधर, पूरे अयोध्या नगरी भी दुल्हन की तरह सज कर तैयार है.

Ram Mandir Pran Pratishta: आज रामलला की प्रतिमा को 100 से ज्‍यादा कलशों के जल से कराया जाएगा स्‍नान
रामलला की प्रतिमा को आज कराया जाएगा स्‍नान

Ram Mandir Pran Pratishta: अयोध्‍या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम में अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया है. प्राण प्रतिष्‍ठा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला (Ram Lala) की मूर्ति को स्‍नान कराया जाएगा. ये स्‍नान रामलला को 100 से ज्‍यादा कलशों के विभिन्न औषधीय जल से कराया जाएगा.

फूलों से सजाया गया राम मंदिर

बता दें कि प्रभु श्रीराम (Shri Ram) की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration) के लिए सात दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. इसी क्रम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास अनुष्ठान किया गया. अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कारसेवकपुरम को फूलों से सजाया गया है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है.

Ram Mandir

प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की भव्यता दिखाई दे रही है. दरअसल, मंदिर का एक-एक कोना फूलों से सजाया गया है.

प्रभु राम के लिए 3 फुट ऊंचा बनाया गया है सिंहासन

लगभग 500 साल बाद राम मंदिर में रामलला विराजेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई है. बता दें कि राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर के शिखर पर लाइट और फूल लगाए गए हैं. बता दें कि मंदिर का शिखर अभी अस्थाई तौर पर लकड़ी से बनाया गया है. हालांकि बाद में शिखर को पत्थर से निर्माण किया जाएगा. वहीं राम मंदिर का गर्भगृह मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहीं पर रामलला को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा प्रभु राम के लिए 3 फुट ऊंचा सिंहासन बनाया गया है जो बेहद खूबसूरत है.

ये भी पढ़े: फूलों की सजावट, रोशनी से रोशन हुआ राम मंदिर... रामलला के स्वागत के लिए यूं सजा अयोध्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close