
Twins Death News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले में आई बाढ़ के कारण सभी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कुआकोंडा थानाक्षेत्र के धनीकरका गांव में 6 वर्षीय दो जुड़वा भाइयों की नाले में डूबने से मौत हो गई. गांव के पास ही तमोड़ोखूंटा नाम का नाला है, जहां ग्रामीण नहाने-धोने जाते हैं. इसी नाले के पास 6 वर्षीय सुरेंद्र और नरेंद्र, जुड़वा भाई खेल रहे थे.
कुछ ही दूर पर थी मां
जानकारी के अनुसार, दोनों जुड़वा भाई पास के ही तमोड़ोखूंटा नाले के पास खेल रहे थे. यहां के पास के खेत में बच्चों की मां काम कर रही थी. इधर, खेलते-खेलते दोनों नाले के गहरे पानी में चले गए. पानी में डूबने से दोनों मासूमों की मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि एक साल पहले बच्चों के पिता की भी पानी में डूबने से मौत हो गई थी. घटना की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां दोनों बच्चों के शव नाले से बाहर निकाले गए और कुआकोंडा पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन NISCHAY: पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में होती सप्लाई, मास्टरमाइंड पाबलो सहित कई आरोपी गिरफ्तार
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले
कुआकोंडा पुलिस ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. धनिकरका गांव में मासूम जुड़वा बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. दंतेवाड़ा में दो दिन पहले हुई बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इससे हादसों का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें :- जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जानें - पूरा मामला