Kanker Murder News: कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के मरामपानी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां, पत्नी और बच्चों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना ने न केवल एक व्यक्ति की जान ली, बल्कि रिश्तों को तार-तार कर दिया.
दरअसल, कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के मरामपानी गांव में रहने वाला भगवान सिंह शराब का आदी था. हर दिन शराब पीकर घर नशे की हालत में लौटता था. आरोप है कि इसके बाद पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. घर में लोग हमेशा तनाव और डर में रहते थे. परिजनों का कहना है कि वह चुपचाप उसकी हरकतें सहते आ रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम हालात बेकाबू हो गए.
शराब पीकर घर आकर परिवार को मारा
बताया जा रहा है कि भगवान सिंह मंगलवार को भी खूब शराब पीकर घर आया और विवाद करने लगा. मामूली बात पर उसने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. धक्का-मुक्की के दौरान उसे चोट आई, लेकिन इसके बाद उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी और कहा कि मारना है तो आज ही मार डालो, नहीं तो मैं टंगिया से सबको खत्म कर दूंगा.
इस दौरान मां, पत्नी, पुत्र, पुत्री और बहन ने मिलकर लाठी-डंडों से भगवान सिंह को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस की पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने मृतक की मां, पत्नी, बहन, पुत्र और पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रायपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में 91.82 करोड़ की संपत्ति जब्त