
Gaurela-Pendra-Marwahi Crime News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अज्ञात चोरों के हौसले सातवें आसमान पर है. आलम ये है कि अब यहां न्यायाधीश के बंगले तक सेफ नहीं है. दरअसल चोरों ने जेएमएफसी न्यायालय (Judicial Magistrate of First Class) में जज सीमा जगदल्ला के बंगले में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जज के बंगले में रहने वाले सतीश कुमार यादव ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
दिन में 11 से 2 बजे के बीच हुई चोरी
सतीश कुमार यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते 3 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच चोरों ने जज के बंगले का ताला तोड़ा और घर में घुस गए. चोरों ने घर में रखी एक चांदी की कटोरी, चम्मच और घर में लगे CCTV कैमरे सहित कुल 25 हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. उस दौरान घर में को नहीं था. खुद सतीश जब दोपहर बाद वापस लौटे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही थाना गौरेला में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(3), 305A BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
सुरक्षा पर गंभीर सवाल
परेशानी ये भी है कि जज सीमा जगदल्ला का बंगला जहां स्थित है वो बेहद पॉश इलाका है. वहां सुरक्षा के इंतजाम भी रहते हैं इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. इससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. अदालत परिसर के समीप इतनी बड़ी चोरी ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को जल्द सुलझा लेने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: दो करोड़ रुपये का राशन घोटाला, 11 दुकानदारों पर जांच जारी