Sukma DSP Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुकमा के डीएसपी तोमेश वर्मा पर हुए प्राणघातक हमले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हमला करने वाली महिला वही है, जो डीएसपी पर पहले से ही दुष्कर्म का मामला दर्ज करा चुकी है. महिला अपने रिटायर्ड फौजी साथी के साथ दुर्ग जिले से लगभग 350 किमी दूर हमला करने पहुंची थी. दोनों ने डीएसपी को चाकू की नोक पर दो घंटे तक बंधक भी बनाए रखा था.
पुलिस ने दोनों को धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल डीएसपी का इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में जारी है.
सरकारी काम से पहुंचे थे दंतेवाड़ा कोर्ट
सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके जगरगुंडा में डीएसपी तोमेश वर्मा की तैनाती है. वह दंतेवाड़ा सत्र न्यायालय किसी सरकारी काम से पहुंचे थे, जहां दोनों आरोपी भी आए हुए थे.
डीएसपी के साथ कार में घुसे दोनों आरोपी
तोमेश वर्मा से मुलाकात होते ही बातचीत के बाद DSP की गाड़ी में दोनों आरोपी बैठ गए. बैठते ही महिला ने चाकू निकालकर DSP को टिका दिया. और कार को इधर-उधर ले जाने की कहते रहे. जैसे ही गाड़ी कोर्ट परिसर के बाहर निकली और टीवीएस शो रूम पास पहुंची तो महिला के साथ पहुंचे रिटायर्ड फौजी ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- सुकमा के DSP पर दंतेवाड़ा में हमला, पीछा करते हुए पहुंचे युवक ने चाकू से अफसर के गले पर किया वार, मचा हड़कंप
चाकू के हमले से खून बहने लगा. डीएसपी बचने के लिए कार से निकले और बीच सड़क पर हुए इस हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. DSP ने अपने बचाव में रिवॉल्वर निकाल ली. इधर, दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जवान पहुंच गए. उन्होंने आरोपी महिला और शख्स को दबोच लिया.
डीएसपी को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि इस समय डीएसपी की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- DSP Kalpana Verma से पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस में इन 6 खाकी वर्दी वाले अफसरों के 'रिश्तों' ने मचाया बवाल
ठीक एक साल पहले कराई थी FIR
बता दें कि आरोपियों के DSP तोमेश वर्मा से पुराने ताल्लुक थे. महिला ने दुर्ग जिले के मोहननगर थाने में 20 दिसंबर 2024 को डीएसपी के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवाई थी. आरोप लगाया था कि DSP वर्मा ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की. मोहननगर थाने में दर्ज एफआईआर विवरण में दुष्कर्म की घटना 31 अगस्त 2024 को बताई जा रही है. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है.