Road Rage: Cars v Bikes- दुर्ग में रोड रेज की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार एक युवक को एक कार चालक ने ठोकर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार युवक कार चालक से ठोकर मारने की वजह पूछने के लिए कार की खिड़की पकड़ कर खड़ा हो गया. इसके बाद कार चालक ने बाइक सवार युवक को जवाब देने के बजाय घसीटते हुए आगे लेकर चला गया. इस दौरान, युवक कार से लटका रहा, जिसके बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया.
एक बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद जब पीड़ित युवक कार में सवार लोगों से बात करने गया, तो उसके हाथ को कांच में फंसा कर उसको लटका कर कार चालू कर दी गई.
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 19, 2023
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/vmoPEmcBSe#ndtvmpcg #durg #chhattisgarh pic.twitter.com/6WnBPI0bZM
टक्कर मारने की वजह पूछने पर घसीट कर ले गए..
दुर्ग सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पटेल चौक घटी. यहां एक बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद जब पीड़ित युवक कार में सवार लोगों से बात करने गया, तो उसके हाथ को कांच में फंसा कर उसको लटका कर कार चालू कर दी गई. कुछ दूर तक युवक वैसे ही लटका रहा. इस दौरान कार चालक ने युवक को दीवार से रगड़ते हुए गिराने की कोशिश की, इसके बाद भी जब युवक कार से नहीं गिरा, तो कार को तेज कर नदी रोड ले गए. यहा से कार सवारों को जब भागने का रास्ता नहीं मिला, तो युवक को उतारकर फरार होने की कोशिश की. हालांकि, कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- MP News:अचानक हमीदिया अस्पताल पहुंच गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दिए ये खास निर्देश
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घेरा बन्दी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने खोले पत्ते, बोले- इन्हें दी जाएगी मंत्रिमंडल में जगह