Women Anger Against Illegal Liquor Sale : धमतरी (Dhamtari) जिले के मोहदी गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री और जुआ-सट्टा (Gambling- Betting) महिलाएं बुरी तरह से त्रस्त हैं. बार-बार निवेदन के बाद भी शराब की बिक्री और जुए पर रोक नहीं लगने से यहां की महिलाओं में भारी आक्रोश है. इस बीच आक्रोशित महिलाएं इसे बंद करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां कलेक्टर नम्रता गांधी को ज्ञापन देकर इसे बंद करवाने की मांग के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
खुलेआम हो रही बिक्री
महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में 45 परिवार रहते हैं, लेकिन गांव में अवैध तरीके से महुआ की कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे नाबालिग बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. छोटे बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं. आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है. नशे में धुत युवक गाली-गलौज मारपीट करते घर के साथ सड़क पर भी नजर आते हैं, जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने बताया कि सिर्फ यही नहीं, बल्कि यहां जुआ और सट्टा भी जमकर खेला जाता है.
ये भी पढ़ें ट्रैफिक नियमों का पालन करें... CM विष्णुदेव साय ने सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली को किया रवाना
कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
इन सबसे परेशान होकर महिलाओं ने मंगलवार को अवैध महुआ शराब बिक्री और जुआ सट्टे में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर से की. वहीं, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा, ताकि गांव में हो रहे इस तरह के कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हो सके.
ये भी पढ़ें Dantewada: सुरक्षाबलों ने पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को किया ढेर, सर्च अभियान जारी