धमतरी शहर के एक मोहल्ले में भालू के आने से वहां के रहने वाले दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि ये भालू दो-तीन दिन से शहर के आसपास ही घूम रहा था. इसको पकड़ने के लिए डीएफओ सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद विशेष रेस्क्यू टीम की मदद से भालू को पकड़ लिया गया.
लोग बुरी तरह से घबरा गएधमतरी शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक के पास पुराना बस स्टैंड वार्ड में गुरूद्वारा गली के अंदर भालू आ गया जिससे यहां रह रहे लोग घबरा गए इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इसकी सूचना मिलने के बाद डीएफओ और वन विभाग की टीम यहां आ गई साथ ही पुलिस भी यहां पहुंच गई.
यहां पहुंची टीमों के पास भालू को पकड़ने के पर्याप्त साधन नहीं थे जिसके बाद रायपुर से फॉरेस्ट विभाग की विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिसके बाद भालू को पकड़ा जा सका. भालू को पकड़ने के लिए 8 घंटे का समय लग गया लेकिन आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैंक्वलाइजर गन से इसे शूट करके बेहोश किया गया. इसके बाद इसे पिंजरे में कैद कर लिया गया.
इसके बाद पकड़े गए भालू को उदंती सीता नदी, टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया जायेगा. भालू बेशक पकड़ा गया है लेकिन लोगों के मन में भालू की दहशत अब भी बनी हुई है. लोगों को डर है कि कहीं भालू दुबारा ना आ जाए. भालूओं के इंसानी बस्ती में आ जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है पहले भी भालू इंसानी बस्ती में कई बार अतिक्रमण करते रहे हैं.