![CG NEWS: शराब पीने से हुई 9 लोगों की मौत या मामला कुछ और? बोतलें और खाने के लिए गए सैंपल, जांच के बाद सामने आएगा सच CG NEWS: शराब पीने से हुई 9 लोगों की मौत या मामला कुछ और? बोतलें और खाने के लिए गए सैंपल, जांच के बाद सामने आएगा सच](https://c.ndtvimg.com/2025-02/nv5151g8_chhattisgarh-mysterious-deaths_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक गांव में 5 फरवरी से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं रविवार को एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.
कोनी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोफंदी गांव में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों ने दिन में जांच के लिए खाने, शराब और खाली शराब की बोतलों के नमूने एकत्र किए.
गांव के सरपंच ने दावा किया कि शराब के आदी नौ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि कुछ निवासियों और विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये मौतें अवैध शराब के सेवन के कारण हुई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है.
कश्यप के भाई विमल ने कहा कि इन लोगों की मौत महुआ के फूलों से बनी स्थानीय शराब पीने से हुई है. उन्होंने कहा, "पवन कश्यप (35), जिन्हें शनिवार को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. दो निवासी सीआईएमएस की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है."
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भोज के बाद इन लोगों के बीमार होने की बात गलत है. विमल ने दावा किया, "प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इस मामले का भोज से कोई लेना-देना नहीं है. भोज में 400 लोग शामिल हुए थे, लेकिन कुछ ही लोग प्रभावित हुए."
शराब की खाली बोतलें जब्त, खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शराब की खाली बोतलें जब्त की गई हैं, जबकि अवैध शराब बेचने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने उस घर से जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं, जहां सामुदायिक भोज आयोजित किया गया था. लोफंडी गांव में मौतों के बारे में जानने के बाद, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को इलाके का दौरा किया.
सांप के डसने से हुई एक की मौत!
जिला प्रशासन ने कहा कि 5 फरवरी को गांव में दो ग्रामीणों की मौत हो गई. कोनी पुलिस ने दो मौतों में से एक के संबंध में मामला दर्ज किया, जिसमें उसके बेटे ने इसे सांप के काटने से बताया. 7-8 फरवरी को पांच और ग्रामीणों की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि रामूराम सुनहेल को छोड़कर बाकी सभी मृतकों का अंतिम संस्कार अधिकारियों को सूचित किए बिना कर दिया गया.
"सुनहेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) बिलासपुर भेजा गया. प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कोई विशेष कारण पता नहीं चल सका. विसरा, हिस्टोपैथोलॉजी और रक्त विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी."
विवाह समारोह के बाद हुई मौतें...
"ग्रामीणों ने बताया कि 3 से 6 फरवरी के बीच एक विवाह समारोह आयोजित किया गया था, जिसके बाद कई लोगों ने सामुदायिक भोज में भाग लिया था. मरने वालों ने पेट में दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की थी. उनमें से कुछ पहले से ही बीमार बताए जा रहे थे." विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नकली शराब पीने से लोफंडी में आठ ग्रामीणों की मौत हो गई.