Shah Rukh Khan Death Threats: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार फैजान खान के वकील ने एक नया खुलासा किया है. फैजान खान के वकील मित्र विराट वर्मा ने बताया कि फैजान खान ने 20 दिन पहले शाहरुख खान को नोटिस भेजा था. फिल्म अंजाम की एक सीन को हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई शंका पैदा कर रही है, क्योंकि गिरफ्तारी से पहले किसी भी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया था.
खान को पहले भी भेजा जा चुका है नोटिस
वकील के अनुसार यह पहली बार नहीं है, जब फैजान खान ने शाहरुख खान को नोटिस भेजा है. इससे पहले भी फैजान खान ने एक अन्य मामले में शाहरुख खान को नोटिस जारी किया था. वकील ने बताया कि इस बार की गिरफ्तारी के दौरान फैजान को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जो सामान्य प्रक्रिया का उल्लंघन है. गिरफ्तारी एक शासकीय अवकाश के दिन हुई, जो स्थिति को और संदिग्ध बनाता है.
बिना नोटिस के फैजान को किया गया गिरफ्तार
फैजान खान के वकील का कहना है कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई बी सवालों के घेरे में है. उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने फैजान खान को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया, जिससे कानून के तहत उनके अधिकारों का हनन हुआ है. उन्होंने इसे "गैरकानूनी गिरफ्तारी" करार दिया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.
रायपुर से ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजने की तैयारी
गिरफ्तारी के बाद फैजान खान को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार, फैजान खान को धमकी के मामले में पूछताछ के लिए मुंबई भेजा जाएगा.
शाहरुख खान को धमकी मामले में नया मोड़
- रायपुर से गिरफ्तार फैजान खान के वकील ने किया बड़ा खुलासा
- फैजान खान के वकील ने एनडीटीवी से कहा- मामला संदिग्ध है
- फैजान खान 20 दिन पहले शाहरुख खान को भेज चुके हैं नोटिस
- अंजाम फिल्म के एक्शन को हटाने के लिए फैजान ने भेजा था नोटिस
- पहले भी एक मामले में है शाहरुख खान को नोटिस भेज चुके हैं फैजान
- वकील का दावा - गिरफ्तारी से पहले किसी तरह की नोटिस नहीं दी गई
- शासकीय छुट्टी के दिन फैजान खान बिना पूर्व सूचना के किया गया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार