विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

लिफ्ट में फंस गया सिर, बिलासपुर में इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले 15 साल के युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले 15 साल के युवक की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक लिफ्ट से चौथे फ्लोर पर समान ले जा रहा था.

लिफ्ट में फंस गया सिर, बिलासपुर में इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले 15 साल के युवक की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur News) में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक इलेक्ट्रिक दुकान (electric shop) में काम करने वाले 15 साल के युवक की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक लिफ्ट से चौथे फ्लोर पर समान ले जा रहा था. इसी दौरान उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे पर फंस गया. उस वक्त वहां कोई और मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

दरअसल बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में विशाल इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है.  उनकी दुकान पर 15 साल का सुमित केवट उर्फ छोटू काम करता है. वो दुकान में साफ-सफाई का काम करता था. 

जिस वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ, तब सुमित उर्फ काजू दुकान के गोदाम के नीचे से 40 फीट ऊपर चौथे मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जा रहा था. तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया

 लिफ्ट व दीवार से उसका सिर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया. इस दौरान लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा, तब दुकान संचालक को इस हादसे की जानकारी हुई. 

युवक की मौत के बाद दुकान संचालक भरत हरयानी पर लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इधर भरत हरयानी ने सफाई देते हुए कहा कि सुमित उनकी दुकान में काम नहीं करता था.उसकी मां पिछले 15 साल से उनके घर में काम करती है. इस दौरान चार घंटे के लिए वो अपने लड़के को यहां दुकान में छोड़कर जाती थी. सुमित रोज काम करने भी नहीं आता था.तीन दिन बाद आज आया था. तभी ये हादसा हो गया. 
उधर सूचना के बाद कोतवाली थाना से टीआई एसआर साहू मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद मार्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्म हॉस्पिटल भिजवाया दिया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही वे कुछ बता पाएंगे.  
ये भी पढ़ें:  MP News: तीस फूट ऊंचे ओवर ब्रिज से छात्रा ने लगाई छलांग, हुई ऐसी हालत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close