विज्ञापन

बलौदा बाजार रियल इस्पात प्लांट हादसा: प्रबंधक, ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Baloda bazar Steel Plant Blast Case:भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने संयंत्र प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदार, सुपरवाइजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि स्पंज आयरन प्लांट में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है.

बलौदा बाजार रियल इस्पात प्लांट हादसा:  प्रबंधक, ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Baloda bazar Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में हुए ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस मामले में थाना भाटापारा ग्रामीण में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे गंभीर लापरवाही का मामला मानते हुए संयंत्र प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदार, सुपरवाइजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

पुलिस के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1), 289 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

अधिकारियों, ठेकेदार और सुपरवाइजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान मौके पर मौजूद गवाह जुगेन्द्र भुईया, छोटु कुमार भुईया सहित अन्य के बयान और घटनास्थल निरीक्षण में यह सामने आया कि डीएससी एरिया में श्रमिकों से बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों और सावधानियों के काम कराया जा रहा था. इसी दौरान स्क्रेपर गिरने से बॉयलर का गर्म डस्ट और आग मजदूरों पर जा गिरी, जिससे छह श्रमिकों- राजदेव कुमार भुईया, विनय भुईया, श्रवण कुमार, जितेन्द्र भुईया, सुन्दर भुईया और बद्री भुईया- की झुलसकर मौत हो गई.

6 लोगों की मौत, 5 मजदूर घायल

वहीं कल्पू भुईया, रामू भुईया सहित अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना छोटु कुमार भुईया ने दी, जो  बिहार के गया जिला के थाना डुमरिया के देवरी के रहने वाले हैं. वो वर्तमान में रियल इस्पात कंपनी बकुलाही में ठेकेदारी मजदूर के रूप में कार्यरत है. उसने बताया कि 22 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डीएससी एरिया में बॉयलर के पास उसकी ड्यूटी थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी गई. साथ ही पृथक से असल नंबरी मर्ग कायम की जा रही है. मामले की सूचना एसडीएम कार्यालय भाटापारा को भी भेज दी गई है. फिलहाल पुलिस संयंत्र प्रबंधन की भूमिका, सुरक्षा मानकों के पालन और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Success Story: विदेशी सब्जियों की खेती से लाखों का मुनाफा... नौकरी छोड़ने के बाद पिता के एक आइडिया ने अमित को बनाया करोड़पति

ये भी पढ़ें: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close