विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

Chhattisgarh: बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में बुधवार की सुबह हुए विस्फोट से सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए है. यह विस्फोट कमारगुडा पुलिस शिविर के पास सुबह साढ़े सात बजे हुआ है.

Chhattisgarh: बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
बारूदी सुरंग में विस्फोट से सीआरपीएफ जवान घायल
सुकमा:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में बुधवार, 20 सितंबर की सुबह हुए विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) घायल हो गए है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुडा पुलिस शिविर के पास सुबह साढ़े सात बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एएसआई सागर सिंह तोमर घायल हो गए.

ये भी पढ़े: शिवराज सरकार का बड़ा दांव- किसानों को मिलेगा स्थाई पंप कनेक्शन,शासन उठाएगा आधा खर्च

सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के एएसआई घायल

अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन का दल गश्त पर रवाना हुआ था और जब वह सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित शिविर से लगभग एक किलोमीटर दूर था, तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई तोमर के पैरों में मामूली चोटें आई है. अधिकारियों के अनुसार, तोमर को शिविर में प्राथमिक उपचार देने के बाद दंतेवाड़ा के एक स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़े: 

नपुर-जगरगुंडा मार्ग के पास हुई घटना

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरनपुर (दंतेवाड़ा)-जगरगुंडा (सुकमा) मार्ग पर घटी है, जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है.

ये भी पढ़े: Top Event In MP-CG: CM शिवराज इंदौर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे शामिल, खेलो MP की प्रेरणा के लिए टॉर्च रैली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close