विज्ञापन

"बदमाश" शिक्षकों की सूची भेजें... BEO ने संकुल समन्वयकों को लिखा पत्र, मचा बवाल 

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में उस वक्त बवाल मच गया जब गीदम के बीईओ ने शिक्षकों के लिए बदमाश शब्द का प्रयोग कर दिया. इस मामले की शिकायत अब उच्च स्तर तक होगी. 

"बदमाश" शिक्षकों की सूची भेजें... BEO ने संकुल समन्वयकों को लिखा पत्र, मचा बवाल 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बीईओ ने संकुल समन्वयकों को अजीबो-गरीब आदेश जारी किया है. बीईओ ने संकुल समन्वयकों को एक पत्र लिखकर बदमाशी में संलिप्त शिक्षकों की सूची मांगी है. इस पत्र के जारी होते ही बवाल मच गया है. शिक्षकों ने बदमाशी शब्द पर आपत्ति जताई है. इसकी शिकायत अब हाईलेवल तक होगी. 

शिक्षकों में भारी आक्रोश

दरअसल जिले के गीदम विकासखंड के बीईओ शेख रफीक ने सभी संकुल समन्वयकों को एक पत्र जारी कर 18 बिंदुओं पर अलग-अलग जानकारी मांगी है. इसमें 8वें नंबर के बिंदु में लिखा है बदमाशी में संलिप्त शिक्षकों की जानकारी. जैसे ही ये पत्र वायरल हुआ बवाल मचना शुरू हो गया. शिक्षक संघ में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें 

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के लिए बीईओ बदमाश शब्द का प्रयोग कैसे कर सकते हैं ? जहां छात्र-छात्राएं, महिला शिक्षिकाएं रहती हैं वहां बदमाश शिक्षक कैसे रह सकते हैं?

इस मामले की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे. शिक्षकों का कहना है कि ऐसे शब्द का उपयोग कर पत्राचार करना बीईओ को शोभा नहीं देता है. इधर बताया जा रहा है कि बीईओ शेख रफीक पहले भी विवादों में रहे हैं. 

जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबास्था ने कहा कि कोई भी शिक्षक बदमाश नहीं है. लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है. बीईओ को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह का पत्राचार न करें वरना कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें: पहाड़ों के बीच मिला हथियारों का जखीरा, फैक्ट्री, 450 IED का जाल और बहुत कुछ

इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी

बीईओ ने संकुल समन्वयकों को दिन 18 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है उनमें अपार ID जनरेट और शेष की जानकारी, कक्षा एक में प्रवेश के लिए सर्वे की लक्षित संख्या, कक्षा एक से 8वीं तक के परीक्षा परिणामों की जानकारी, कमजोर परीक्षा परिणाम वाले शालाओं की सूची, शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की जानकारी, संस्था में सही तरीके से काम नहीं करने वाले, नियमित संस्था में नहीं आने वाले, बदमाशी में संलिप्त शिक्षकों की जानकारी, भवन विहीन शालाओं की जानकारी सहित अन्य शामिल हैं.  इधर इस पूरे मामले के संबंध में NDTV ने बीईओ शेख रफीक का पक्ष जानने के लिए कॉल किया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें शिक्षक से हुई लूट फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close