विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2025

Sonam in Jail: जेल में सोनम का एक महीना पूरा, न कोई मिलने आया न उसे है अफसोस ? जानिए कैसे कट रहे दिन-रात

Sonam Raghuvanshi in Jail: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वो 20 मई को हनीमून पर मेघालय के लिए घर से निकले थे. इसके बाद 23 मई को दोनों लापता हो गए थे. इसके 11 दिन के बाद 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स में वेइसाडोंग फ़ॉल्स के पास करीब 150 फीट गहरी खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. वहीं 6 दिन बाद यूपी के गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया गया था.

Sonam in Jail: जेल में सोनम का एक महीना पूरा, न कोई मिलने आया न उसे है अफसोस ? जानिए कैसे कट रहे दिन-रात

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi) के मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को 8 जून को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से सोनम को मेघायल पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. हालांकि अब सोनम शिलॉन्ग डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड सोनम आखिर जेल में कैसी है? जेल में उसकी गतिविधियां क्या हैं, क्या उससे कोई जेल में मिलने आता है. क्या उसे अपने किए पर अफसोस है? 

बीते एक महीने में सोनम से जेल में मिलने कौन-कौन आया?

सोनम रघुवंशी बीते 21 जून से जेल में है... यानी उसे जेल में पूरा एक महीना हो चुका है. सूत्रों से एनडीटीवी को सोनम से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. जानकारी के अनुसार, सोनम से जेल में पिछले 1 महीने से कोई भी मिलने नहीं आया. न उसका भाई... न पिता, न ही मां और न ही कोई जानकार... लेकिन इसका सोनम को कोई अफसोस नहीं है. यहां तक कि वो अपने घरवालों को याद तक नहीं करती और न ही उसे राजा रघुवंशी की हत्या का अफसोस है. वो उस बारे में जेल से किसी से बात नहीं करती है.

क्या सोनम को राजा की हत्या का अफसोस है?

सूत्रों के मुताबिक, सोनम को जेल में अन्य महिला क़ैदियों के साथ रखा गया है और वो उनसे अच्छी तरह घुल-मिल गई है. उसे अपने किए पर भी कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि उसने इस 1 महीने के दौरान न ही जेल प्रशासन या किसी कैदी से ऐसा कोई अफसोस ज़ाहिर किया. वो बाकी महिला कैदियों या जेल प्रशासन से अपने केस या अपने निजी जीवन के बारे में बातें नहीं करती है. इतना ही नहीं वो जेल के माहौल में खुद को अच्छी तरह से ढाल चुकी है.

दिन पे दिन जेल के अंदर का माहौल सोनम के लिए सहज होता जा रहा है और वो बिना किसी विशेष व्यवहार के अन्य अंडरट्रायल कैदियों की तरह ही रह रही है.

जेल में कैसे रह रही है सोनम रघुवंशी?

हालांकि सोनम रघुवंशी को जेल के अन्दर अभी तक कोई विशेष काम नहीं सौंपा गया है. दरअसल, वो अभी अंडर ट्रायल कैदी के रूप में रह रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम दूसरी महिला कैदियों की तरह हर रोज सुबह समय से उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है.

सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी, जो हत्या के मामले में जेल में हैं. वहीं हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक अन्य महिला पहले से जेल में मौजूद है.

24 घंटे CCTV कैमरे की निगरानी में सोनम 

बता दें कि इस जेल में कुल 496 कैदी हैं. हालांकि इसमें मात्र 20 महिला कैदी हैं. यानी कि सोनम के अलावा 19 महिला कैदी मौजूद है. वहीं सोनम रघुवंशी को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल लॉकर में रखा गया है. उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी रह रही हैं.

सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. सोनम को टीवी देखने की सुविधा मिली है और जेल के नियमों के मुताबिक, घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा है, लेकिन उससे न तो कोई मिलने आया और न ही किसी ने फोन पर बात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में सोनम को जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम सिखाए जाएंगे.

ये भी पढ़े: Snake in Car: चलती कार में अचानक निकला लंबा सांप, कार में बैठे लोगों की अटक गई सांसे, फिर जो हुआ...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close