विज्ञापन

Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा

Chhattisgarh Crime Data: छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़ों को लेकर विपक्ष ने सत्ताधारी दल को कटघरे में खड़ा कर दिया है. भविष्य में अपराध के आंकड़े कम होंगे या नहीं ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए.

Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा
Chhattisgarh Crime Data: छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े

Law and Order in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से चर्चा में है. हत्या, बालात्कार जैसे अपराधों के साथ ही अपहरण, लूटमार, चोरी जैसे संगीन अपराधों के दर्ज मामलों और पुलिस के एक्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के सवाल के जवाब में राज्य में अपराध के दर्ज आंकड़े पेश किए गए हैं. इन आंकड़ों को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

पहले जानिए क्या कहते हैं आंकड़े? Chhattisgarh Crime Data

छत्तीसगढ़ में बीते डेढ़ साल में कुछ ऐसे मौके भी आए, जिसमें कानून व्यवस्था भीड़तंत्र के सामने फेल नजर आई. जून 2024 में बलोदाबाजार, सितंबर 2024 में कबीरधाम और अक्टूबर 2024 में सूरजपुर और बलरामपुर में आपराधिक घटनाओं के बाद भीड़ आक्रोशित और हिंसक हो गई. इन बड़ी घटनाओं के साथ ही राज्य में अपराध के ये आंकड़े भी जान लीजिए.

Chhattisgarh Crime Data: छत्तीसगढ़ का क्राइम मीटर

Chhattisgarh Crime Data: छत्तीसगढ़ का क्राइम मीटर

किसने क्या कहा?

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में दो साल में रायपुर में 844 संगीन अपराध हुए है. इसमें से 332 में ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार दुर्ग में 2540 अपराध हुए इसमें 1007 पर कार्रवाई हुई. बिलासपुर में 2794 मामले में से 1015, रागयगढ़ 1595 में से 775 और कोरबा 1620 में से 676 मामले पर ही पुलिस ने कार्रवाई की. भाजपा की सरकार में पुलिस के संरक्षण में अपराध फलफूल रहा है. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं क्योंकि उन्हे शासन और पुलिस का भय नहीं है. कुछ समय पहले भिलाई की एक मासूम बच्ची जो स्कूल के आने के बाद स्पोर्ट्स खेल कर अपने घर जा रही थी, जिसे किसी कार चालक ने ठोकर मार दी. कार्रवाई के लिए एसपी आईजी के पास गए. जांच कमेटी भी बनाई गई है, लेकिन बावजूद इस माह भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

विधानसभा में पेश आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2023 से 20 जून 2025 के बीच औसतन हर दिन 2 से ज्यादा हत्याएं, 8 से ज्यादा अपहरण, 1 से ज्यादा लूट, 7 से ज्यादा बालात्कार और 18 से ज्यादा चोरियां हुईं.

वहीं सत्ताधारी पार्टी BJP की ओर से विधायक रिकेश सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध के मामले इसलिए ज्यादा दर्ज हो रहे हैं क्योंकि वह मामले दर्ज किया जा रहे हैं पिछली सरकार में तो आंकड़ों को छुपाने के लिए अपराध के मामले दर्ज ही नहीं किए जाते थे. चर्चा के समय विपक्ष के लोग वर्कआउट कर देते हैं जबकि इस पर चर्चा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट! नल-जल और रेत खनन जैसे मुद्दे उठे, किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Balrampur News: नक्सली संगठन का मेंबर बनकर करता था लूट; कई अपराध को दिया अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें : Excellence Award: भावना बोहरा व लखेश्वर बेस्ट MLA; उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में राज्यपाल ने दिया अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: चित्रकूट का होगा कायाकल्प; सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन से अनुबंध; ये सुविधाएं मिलेंगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close