CG Crime News : शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर दो नाबालिगों के बीच में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनो दोस्त हैं. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा गांव का है.
लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा
मंगलवार शाम जेवरा गांव में शादी का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान दो नाबालिग लड़कों के बीच रसगुल्ला न देने को लेकर बहस शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक लड़के ने जेब से चाकू निकालकर दूसरे के पेट में वार कर दिया. चाकू लगने के बाद पीड़ित लड़का लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. नाबालिग के पेट में तीन चार गंभीर जख्म हैं.
ये भी पढ़ें- बढ़ी मुश्किलें! खाद संकट के बाद अब पानी की किल्लत से जूझ रहे किसान, चक्काजाम कर की ये मांग
आरोपी से पूछताछ जारी
घटना के बाद आरोपी नाबालिग खुद जेवरा सिरसा पुलिस चौकी पहुंचा और सरेंडर करते हुए अपराध कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में चाकू मारा. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर नें उसकी मौत की पुष्टि कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.इस घटना के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं. लोग इस तरह का विवाद सुनकर हैरान हैं. नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- Gwalior : 80 लाख की लागत से बनी कंप्यूटर लैब से उपकरण हो गए गायब ? प्रबंधक ने साधी चुप्पी