Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. खाद संकट के बाद अब उन्हें नहरों में पानी न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में खड़ी फसलें सूखने की कगार पर हैं, और किसान मजबूर होकर सड़कों पर उतर आए हैं.
50 से ज्यादा गांवों मे समस्या
ग्राम हरगनाखेड़ी के किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम विजय राय से मुलाकात की. उनका कहना है कि 50 गांवों के किसान पानी के संकट से जूझ रहे हैं. जल संसाधन विभाग ने 26 तारीख को नहरों में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक पानी नहीं छोड़ा गया.
ये भी पढ़ें
समाधान नहीं हुआ तो आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा
इसी तरह गंजबासोदा और शमशाबाद तहसीलों में भी किसानों ने चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराया. उनका कहना है कि संजय सागर नहर परियोजना के तहत बनी नहरें सूखी पड़ी हैं, और उनकी जमीनों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. चक्काजाम कर रहे किसानों ने कहा कि "हमारे खेतों से नहरें निकाली गईं, लेकिन पानी का नामोनिशान नहीं है. एक महीने से हम इंतजार कर रहे हैं, अब आंदोलन के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है.किसानों का ये भी कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उनकी फसलें पूरी तरह खराब हो जाएंगी, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा.
SDM बोले समाधान करेंगे
किसानों ने प्रशासन को जल्द से जल्द समस्या सुलझाने की चेतावनी दी है. अगर समाधान नहीं निकला, तो विरोध प्रदर्शन तेज हो सकता है.इस पूरे मामले पर एसडीएम विजय राय ने किसानों को आश्वस्त कराया है जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मतदान जारी, इस दिन घोषित किए जाएंगे नतीजे