
Controversy over Anganwadi In Balrampur : पटवारी भागने में सफल रहा नहीं तो जान संकट में पड़ गई थी. ग्रामीणों ने पटवारी के साथ मारपीट की. मामला अब पुलिस थाने पहुंच चुका है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए भूमि सीमांकन करने गए राजस्व हल्का पटवारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. अनुभाग के सभी पटवारी ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है, और पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लिया है, और जांच में जुट गई.
सुशासन तिहार में मिला था आवेदन
दरअसल, जिले में इन दिनों शासन के निर्देशानुसार, सुशासन तिहार चल रहा है. इसी के तहत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत जाटों में सुशासन तिहार में नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसके लिए भूमि चिन्हांकन के लिए हल्का पटवारी राजस्व सोमेश्वर सिंह सहित यात्रा पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में शासकीय जमीन का चिन्हांकन करने के लिए पहुंचे थे.
किसी तरह सही सलामत बचकर भागा पटवारी
इसी दौरान उक्त जमीन पर काबिज दुबराज सिंह एवं उसका लड़का नन्हे सिंह हल्का पटवारी राजस्व के ऊपर एट से प्राणघातक हमला कर दिया. हालांकि, हमले के बीच से पटवारी किसी तरह सही सलामत बचकर वापस भाग निकला. वहीं, पटवारी संघ ने मिलकर पूरे घटना को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर मामले पर शिकायत दर्ज कराई है.
शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं ड्यूटी में तैनात राजस्व हल्का पटवारी के ऊपर हमला करने को लेकर नियम अनुसार, वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. पटवारी पर हमला करने वाले दोनों बाप बेटों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर थाने लाया गया. पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा
ये भी पढ़ें- Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानें, कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?