विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

वोट बैंक की राजनीति के चलते इजराइल पर हमले की निंदा नहीं कर रही कांग्रेस, तेजस्वी सूर्या ने लगाए आरोप

सूर्या ने कहा, ''छत्तीसगढ़ की मेरी दो यात्राओं के दौरान मुझे भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास के घेराव प्रदर्शन में भाग लेने का अवसर मिला. अब हम यहां मुख्यमंत्री निवास के भीतर भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने का संकल्प लेने के लिए यहां आए है.''

वोट बैंक की राजनीति के चलते इजराइल पर हमले की निंदा नहीं कर रही कांग्रेस, तेजस्वी सूर्या ने लगाए आरोप
तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर हमला बोला
रायपुर:

Chhattisgarh News: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कांग्रेस (Congress) पर वोट बैंक की राजनीति के कारण इजराइल (Israel) पर आतंकवादी हमले की उचित निंदा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. रायपुर (Raipur) के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती में कथित घोटाले को लेकर भी सत्ताधारी दल कांग्रेस की आलोचना की.

सूर्या भाजयुमो की प्रदेश इकाई की एक कार्यशाला को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इजराइल पर हमले और भारत द्वारा इसकी निंदा पर पूछे गए सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा, 'इजराइल में जो हुआ वह एक क्रूर आतंकवादी हमला है. छोटे-छोटे बच्चों और हजारों लोगों पर बर्बर तरीके से हमला किया गया. हमें हमास और फिलिस्तीन के बीच भ्रमित नहीं होना चाहिए. हमास लश्कर-ए-तैयबा या आईएसआईएस की तरह एक आतंकवादी संगठन है.'

'आतंकवाद को नहीं दी जानी चाहिए जगह'

उन्होंने कहा, 'आज की सभ्य दुनिया में आतंकवाद को एक इंच भी जगह नहीं दी जानी चाहिए. दुखद बात यह है कि ऐसी स्थिति में जब पूरी दुनिया हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले की निंदा करने में एकजुट है, कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने प्रस्ताव में इसकी उचित निंदा करने में विफल रही.'

'युवाओं के न्याय के लिए लड़ेगा भाजयुमो'

उन्होंने कहा कि भाजयुमो युवाओं के न्याय के लिए लड़ेगा क्योंकि वे कांग्रेस सरकार के कुशासन से सबसे अधिक प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भाजयुमो राज्य में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा. सूर्या ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की मेरी दो यात्राओं के दौरान मुझे भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास के घेराव प्रदर्शन में भाग लेने का अवसर मिला. अब हम यहां मुख्यमंत्री निवास के भीतर भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने का संकल्प लेने के लिए यहां आए है.'

ये भी पढ़ें :कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं, मैं तनावपूर्ण नहीं रहता...उसमें किसी को तकलीफ क्या है? - CM बघेल 

'कोर्ट का आदेश युवामोर्चा की जीत'

उन्होंने कहा, 'युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ में युवाओं के हित से जुड़े मुद्दे उठाता रहा है, खासकर सीजीपीएससी भर्ती में कथित घोटाले के मुद्दे को उठाकर युवाओं के लिए न्याय मांगने का काम युवा मोर्चा ने किया था. मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि युवा मोर्चा द्वारा उठाए गए कथित पीएससी घोटाले के मुद्दे का परिणाम आया और अदालत (छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय) ने स्थगन आदेश दिया है. मेरा मानना है कि भविष्य में देश की हर राज्य सरकार, चाहे वह छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक (कांग्रेस शासित राज्यों का जिक्र) हो, को अपनी पीएससी प्रणाली में सुधार लाने का अवसर मिलेगा. यह प्रदेश के युवाओं और युवामोर्चा की जीत है.'

'भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चर्चा'

अपने रायपुर दौरे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला में आगामी चुनावों में युवा मोर्चा की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ता मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मत देने वाले मतदाताओं से कैसे जुड़ेंगे, इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close