विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

एक्शन में CM साय! एम्बुलेंस को आधे घंटे में पहुंचने के दिए निर्देश, 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान होगा शुरू

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और एम्बुलेंस सेवा-108 को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साय ने बैठक में कहा है कि हर जरूरतमंद मरीज के पास एम्बुलेंस तत्काल पहुंचे. उनका निर्देश था कि मरीजों तक एम्बुलेंस आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए.

एक्शन में CM साय! एम्बुलेंस को आधे घंटे में पहुंचने के दिए निर्देश, 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान होगा शुरू
फाइल फोटो

Chief Minister Vishnu Deo Sai in Action: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य में जरूरतमंद मरीजों तक एम्बुलेंस (Ambulance) आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए. जनसंपर्क विभाग (Jansampark Department) के अधिकारियों ने बताया कि साय ने राज्य को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए जल्दी ही 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान (War against Leprosy) शुरू करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंत्रालय में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग (Health Department) के साथ बैठक की और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा तथा मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी बैठक में मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और एम्बुलेंस सेवा-108 को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साय ने बैठक में कहा है कि हर जरूरतमंद मरीज के पास एम्बुलेंस तत्काल पहुंचे. उनका निर्देश था कि मरीजों तक एम्बुलेंस आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए.

'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान की होगी शुरुआत

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने राज्य को कुष्ठ मुक्त बनाने जल्दी ही 'कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध' अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखने के लिए कहा है और सभी अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का काम फरवरी तक हर हाल में पूरा करने के लिए कहा है. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मार्च में इनका लोकार्पण कराया जा सके.

उन्होंने बताया कि साय ने सड़कों पर विचरण करने वाले मानसिक रोगियों के इलाज और कल्याण के लिए तुरंत कदम उठाने और उनके त्वरित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से होगी शैलजा-भूपेश-टीएस की शिकायत, पूर्व विधायकों का दल पहुंच रहा है दिल्ली

ये भी पढ़ें - CG News : वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के दो पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित, मंत्री को नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close