विज्ञापन

तातापानी महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, बलरामपुर जिले को दी 177 करोड़ की सौगात, दिव्यांग जोड़े को दिया आशीर्वाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले में तीन दिवसीय तत्तापानी महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव में सामूहिक विवाह समारोह और पारंपरिक खेलों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे, सीएम ने जिले के लिए 177 करोड़ रुपये की विकास पहलों की भी घोषणा की,

तातापानी महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, बलरामपुर जिले को दी 177 करोड़ की सौगात, दिव्यांग जोड़े को दिया आशीर्वाद

Tatapani festival: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार से भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी शुरुआत की है. इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और ऐसी मान्यता है कि गरम तेल की कटोरी तातापानी में माता सीता के हाथों गिर गई थी जिसे गर्म जल का स्रोत निकलता है. उन्होंने बलरामपुर जिले को 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी. 

तातापानी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां तपेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री इसके बाद कृषि मंत्री व अन्य विधायकों के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग भी उड़ाया और तिल के लड्डू खाए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले को 177 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी. पूजा पाठ करने के बाद मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर विभिन्न विकास कार्यों की सौगात जिले वासियों को दी. 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, उद्धेश्वरी पैकरा, शकुंतला पोर्ते, राजेश अग्रवाल एवं

प्रबोध मिंज मौजूद थे. 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और ऐसी मान्यता है कि गरम तेल की कटोरी तातापानी में माता सीता के हाथों गिर गई थी जिसे गर्म जल का स्रोत निकलता है. कृषि मंत्री की मांग पर मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के महाविद्यालय में ऑडिटोरियम खोले जाने की भी घोषणा की. मकर संक्रांति के मौके पर आज तातापानी महोत्सव में दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी वहीं किसी भी खतरे को देखते हुए पुलिस ने इस बार पूरे इलाके को सीसीटीवी की निगरानी में रखा है एवं ड्रोन भी उड़ाया जा रहा है. 
कृषि मंत्री की मांग पर मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के महाविद्यालय में ऑडिटोरियम खोले जाने की भी घोषणा की. मकर संक्रांति के मौके पर आज स्थाटापानी महोत्सव में दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. 

300 जोड़ों का सामूहिक विवाह
तातापानी महोत्सव में आज 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद जाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान पहली बार एक दिव्यांग जोड़े का भी विवाह कराया गया मुख्यमंत्री र मंत्री राम विचार नेताम के अलावा विधायको ने खुद जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहना राशि के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी गौरव की बात है कि साल का पहला बड़ा उत्सव बलरामपुर जिले से शुरुआत होती है और यहां आने का मौका मिलता है. 

ये भी पढ़े: तुरतुरिया धाम मेला में अव्यवस्थाओं का अंबार, संतान प्राप्ति की कामना लेकर भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close