विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2023

CM भूपेश ने कोंडागांव को दी 403 करोड़ की सौगात, 246 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही दो योजनाओं के तहत 13 करोड़ 06 लाख रुपए के राशि का वितरण और 246 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया.

Read Time: 6 min
CM भूपेश ने कोंडागांव को दी 403 करोड़ की सौगात, 246 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो योजनाओं के तहत 13 करोड़ 06 लाख रुपए की राशि का वितरण भी किया.
कोंडागांव:

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Bhupesh baghel) ने रविवार को कोंडागांव जिले को 403 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी. जिनमें 131 करोड़ 4 लाख रुपए के 5293 विकास कार्यों का लोकार्पण और 259 करोड़ 57 लाख रुपए के 813 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही दो योजनाओं के तहत 13 करोड़ 06 लाख रुपए की राशि का वितरण और 246 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया.

131 करोड़ रुपए से अधिक के 5293 कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को विकास नगर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण विभाग के 7 करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपए के दो कार्य, सेतु निर्माण विभाग के 15 करोड़ 28 लाख रुपए का एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 1 करोड़ 1 लाख रुपए के 5 कार्य, जिला निर्माण समिति के 16 करोड़ 53 लाख 52 हजार रुपए के 39 कार्य, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Mukhya Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत 26 करोड़ 3 लाख रुपए के 24 कार्य, नगर पालिका कोंडागांव में 6 करोड़ 53 लाख 81 हजार रुपए का एक कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में 29 लाख रुपए के एक विकास कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 2 करोड़ 48 लाख 74 हजार रुपए के 30 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 31 करोड़ 34 लाख रुपए के 5164 कार्य, वन विभाग में 4 करोड़ 66 लाख 84 हजार रुपए के 10 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 करोड़ 21 लाख रुपए के 15 कार्य और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें - छतरपुर पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, पार्टी नेताओं ने BJP पर लगाई आरोपों की झड़ी

259 करोड़ रुपए के 813 कार्यों का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के 74 करोड़ 52 लाख 31 हजार रुपए के 26 कार्य, 3 करोड़ 35 लाख रुपए के 7 कार्य, जिला निर्माण समिति के 1 करोड़ 36 लाख रुपए के 18 कार्य, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत 24 करोड़ 23 लाख 66 हजार रुपए के 18 कार्य, नगर पालिका कोंडागांव के 91 करोड़ 43 लाख रुपए के 2 कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में 4 करोड़ 97 लाख रुपए के 46 कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए के 1 कार्य, क्रेडा के 3 करोड़ 72 लाख रुपए के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड 2 करोड़ 42 लाख रुपए के 5 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 28 करोड़ 76 लाख रुपए के 662 कार्य और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का भूमिपूजन किया.

246 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न 61 नियमित पदों और राजस्व विभाग के विभिन्न 15 नियमित पदों से साथ रोजगार विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों के लिए चयनित 170 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया.

क्या-क्या मिला कोंडागांव को

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए विकास कार्यों में कोंडागांव में 02 करोड़ की लागत से बना आदिवासी विश्रामगृह भवन, 06 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बना अत्याधुनिक बस स्टैण्ड, 06 करोड़ रुपए की लागत से बना सेंट्रल लाइब्रेरी, बटराली से चेरबेड़ा तक 17 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क, जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु 26 करोड़ 03 लाख रुपए के कार्य, पुसपाल से मुखामारी तक 6 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क एवं पुल पुलिया, अमृत मिशन अंतर्गत कोण्डागांव में जलापूर्ति हेतु 87 करोड़ 81 लाख रुपए के निर्माण कार्य, धनोरा में 03 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत का आई.टी.आई भवन और 1 करोड़ 91 लाख रुपए के लागत से आई.टी.आई छात्रावास भवन निर्माण कार्य शामिल हैं.

इसके साथ ही 18 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत के नल जल प्रदाय योजना के कार्य, हड़ेली से कुधुर तक 26 करोड़ 04 लाख रुपए की लागत से पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 70 ग्रामों में चौक चौराहों की प्रकाश व्यवस्था हेतु 03 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के सोलर संयंत्र स्थापना कार्य, चौड़ग से चलका तक 07 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत के पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, मालाकोट बड़ेपारा से किबई बलेंगा तक 06 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से पुलिया सहित सड़क निर्माण आदि कार्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - राजनांदगांव में रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद प्रदेश में करप्शन कम हुआ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close