विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

Chhattisgarh के 8 जिलों से की 54 करोड़ रुपये की ठगी... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला 

Big Money Fraud Case: छत्तीसगढ़ के आठ जिलों से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. एक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Chhattisgarh के 8 जिलों से की 54 करोड़ रुपये की ठगी... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला 
छत्तीसगढ़ में पैसे की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

Money Scam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले में 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी (Chit Fund) के डायरेक्टर को इंदौर (Indore) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इनकी आकूट संपत्ति को कुर्की करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले इस मामले में पहले भी कंपनी के तीन डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. 

पुलिस ने इंदौर से किया छत्तीसगढ़ के आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने इंदौर से किया छत्तीसगढ़ के आरोपी को गिरफ्तार

दाढ़ी बढ़ाकर इंदौर में रहता था डायरेक्टर

दरअसल, एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार संचालकों की गिरफ्तारी और संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिए थे. इसपर एक्शन लेते हुए कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को इंदौर भेजा गया था, जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया. फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर एवं दाढ़ी बढ़ाकर रहता था. 

महिला को फंसाया लालच के जाल में

मामले में प्राथि निर्मला बाई ने शिकायत सिटी कोतवाली जशपुर को सौंपा था. जांच में पाया गया कि दिनांक 18.12.2021 को उनसे आरोपी विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक जितेन्द्र विशे, फूलचंद बीशे, योगेन्द्र बीशे, कालू सिंह वर्मा और युवराज मालाकार ने मिलकर एजेंटो के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेष करने पर जमा रकम तीन गुना होने का झांसा दिया. बहला-फुसलाकर महिला से एक लाख 20 हजार रुपये लेकर उसे चेकनुमा कागज दिया और आवेदिका के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला से भी 20 हजार रुपये लिए हैं. 

ये भी पढ़ें :- मंत्री प्रहलाद के जनता को भिखारी बताने वाले बयान पर आक्रामक हुई कांग्रेस, तो भाजपा ने पटेल से बनाई दूरी

मुखबीर की सूचना से हुआ एक्शन

मुखबीर की सूचना और सायबर सेल के सहयोग से आरोपी जितेन्द्र बीसे के इन्दौर में दाढ़ी बढ़ाकर एवं भेष बदलकर रहने की सूचना मिलने पर जिला जशपुर से टीम बनाकर इन्दौर भेजा गया. टीम ने कई दिनों तक पतासाजी कर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया. पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया. आरोपी जितेन्द्र बीसे (45 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

इन जिलों में दर्ज है केस

छत्तीसगढ़ में चिटफंड द्वारा किए गए इस बड़े 54 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले चांपा, रायपुर, कटघोरा, थाना जशपुर, थाना फरसाबहार, जिला जशपुर, सरगुजा, जांजगीर, बलौदा बाजार और 
बलरामपुर में दर्ज है. बता दें कि मामले में कंपनी के तीन डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है और दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

ये भी पढ़ें :- मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हज़ार करोड़ का लोन, एक साल में MP पर बढ़ा 17 हज़ार करोड़ का कर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close