विज्ञापन

घायल जवानों से मिलने पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, बीजापुर के जंगल में IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे 

CG News: नक्सलियों की लगाई आईईडी की चपेट में आकर घायल हुए जवानों से मिलने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर के अस्पताल पहुंचे... 

घायल जवानों से मिलने पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, बीजापुर के जंगल में IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी भी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए थे. जिनका उपचार रायपुर के अस्पताल में चल रहा है. यहां भर्ती जवानों से मिलने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे. 

दरअसल दो दिनों पहले बीजापुर जिले के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवान भी शहीद हो गए थे. भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने आईईडी भई प्लांट करके रखा था. IED की चपेट में आकर तीन जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें SP Kiran Chawhan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे  ? 

जाना हालचाल

आईईडी की चपेट में आकर एएसआई जनार्दन कोर्राम, आरक्षक रमलू हेमला,आरक्षक सोमदेव यादव घायल हुए हैं. इनसे मिलने के लिए रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे. उनका हालचाल जाना. डॉक्टरों को निर्देश दिए कि उनका उचित उपचार करें. डिप्टी सीएम ने यहां जवानों का मनोबल भी बढ़ाया. 

ये भी पढ़ें SP Kiran Chawhan: इस IPS अफसर ने तोड़ दी नक्सलियों की रीढ़, बहुत संघर्ष भरी है इनकी खुद की कहानी, जानें इनके बारे में  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close