Chhattisgarh Congress Leader Jeevan Thakur: छत्तीसगढ़ की एक जेल में बंद कांग्रेस नेता और सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत हो गई. कांकेर पुलिस ने 12 अक्टूबर 2025 को फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था. जनपद पंचायत चारामा के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर का निधन 4 दिसंबर 2025 को हुआ.
49 वर्षीय जीवन ठाकुर को 2 दिसंबर 2025 को कांकेर जिला जेल से रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था. रायपुर जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब 8 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
जेलर पर कार्रवाई
जेल प्रशासन ने कांग्रेस नेता की मौत के मामले में कार्रवाई की. छत्तीसगढ़ जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं महानिदेशक ने कांकेर जिला जेल की सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव को हटाकर केंद्रीय जेल, जगदलपुर में स्थानांतरित किया. उनकी जगह धमतरी जिला जेल अधीक्षक महेश कुमार को कांकेर में लगाया गया.

आदिवासी समाज में रोष
जीवन ठाकुर की मौत से आदिवासी समाज में गहरा रोष है. 30 घंटे तक उनके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही, जानकारी छिपाने और हत्या का आरोप लगाया है. चारामा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है.
परिजनों और नेताओं की प्रतिक्रिया
कांकेर सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव ने मीडिया को बताया कि 4 दिसंबर 2025 को सुबह 4 बजे जीवन ठाकुर को डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर में भर्ती कराया गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्हें मौत की सूचना शाम 5 बजे दी गई. विधायक सावित्री मंडावी ने गहन जांच की मांग की है. आदिवासी नेता सुमेर सिंह नाग और गौतम कुंजाम ने चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई न होने पर समाज आंदोलन करेगा.