विज्ञापन

रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही! गड्ढा खोदकर खुला छोड़ा, चार मासूम गिरे, एक की मौत

CG NEWS: रायपुर नगर निगम की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया. एक राहगीर ने बच्चे को गड्ढे के पानी में डूबता देखकर उसकी जान बचाई.

रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही! गड्ढा खोदकर खुला छोड़ा, चार मासूम गिरे, एक की मौत
रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही! गड्ढे में गिरा बच्चा

Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, दो अलग-अलग घटनाओं में चार मासूम गड्ढे में गिर गए, जिसमें एक की मौत हो गई. 

पहला मामला रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर स्थित शीतला मंदिर के पास हुई, जहां एक घर के बाहर खेल रहा बच्चा निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया. एक राहगीर ने बच्चे को गड्ढे के पानी में डूबता देखकर उसकी जान बचाई. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. वहीं एक और घटना में तीन बच्चे गड्ढे में डूब गए, जिसमें एक की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, निगम ने बिना सुरक्षा के गड्ढा खाली छोड़ रखा था, जिससे यह हादसा हुआ. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बच्चा खेलते हुए गड्ढे में गिर गया. 

बताया जा रहा है कि निगम की ओर से किसी काम के लिए 4 फीट गड्ढा खोदा गया था और गड्ढा खोदने के बाद बिना सुरक्षा के खाली छोड़ दिया गया था. 

बता दें कि देश के कई इलाकों में गड्ढे को बिना किसी सुरक्षा उपाय के खाली छोड़ने से कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कई बार तो इससे लोगों की जान भी चली जाती है. 

गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

वहीं रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में भी बड़ा हादसा हुआ है, जहां निगम द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्चे की दुखद मौत हो गई. डूबे हुए बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल बताई जा रही है. यह घटना गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में हुई. 
 

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close