छत्तीसगढ़ के शहरों की बदलेगी सूरत, मेगा होगा मरीन ड्राइव, आइकॉनिक कार्यों पर साय सरकार खर्च करेगी 500 करोड़

Chief Minister's Urban Development Scheme: मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना का पहला चरण छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगमों में लागू किया गया है. नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव ने 13 नगर निगमों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 429 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इनमें मरीन ड्राइव का विस्तार प्रमुख है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
CHHATTISHGARH GOVERNMENT INITIATED CHIEF MINISTER'S URBAN DEVELOPMENT SCHEME TO FACELIFT OF CHHATTISGARH'S CITIES

CM Nagarothhan Yojna: छत्तीसगढ़ के शहरों में आइकॉनिक (Iconic Dovelopment Work) विकास कार्यों के लिए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना (Chief Minister's Urban Development Scheme) शुरू किया है, जिसके लिए 500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इस योजना के जरिए सरकार शहरों का कायाकल्प करेगी. इस कवायद से छत्तीसगढ़ के शहरों की सूरत और सीरत दोनों बदलने की योजना है.

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना का पहला चरण छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगमों में लागू किया गया है. नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव ने 13 नगर निगमों में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 429 करोड़ 45 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इनमें मरीन ड्राइव का विस्तार प्रमुख है.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

रायपुर में किया जाएगा मरीन ड्राइव का विस्तार

गौरतलब है मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत रायपुर में मरीन ड्राइव का विस्तार किया जाएगा. इनमें ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रोड जंक्शन, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान विकास, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण, कॉरीडोर निर्माण, गौरव पथ निर्माण, सड़क बाइपास एवं चौड़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं.

योजना से शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव

महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के बारे में चर्चा करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि इस योजना से शहरों के अधोसंरचना विकास में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना शहरों के सतत् विकास और नागरिक केंद्रित समाधानों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची

Advertisement
चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. अभी तक स्वीकृत कार्यों में से पांच कार्यों के लिए संबंधित फर्म्स को कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, जबकि योजना से जुड़े पांच कार्यों का भूमिपूजन भी हो गया है.

ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

सिटीज मेंइज ऑफ लीविंग के लिए शुरू हुई योजना 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जीवंत शहरों के निर्माण और इज ऑफ लीविंग के लिए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की गई है. योजना के पहले चरण में सभी 14 नगर निगमों में शामिल किया गया है. इसके बाद चरणबद्ध रूप से सभी नगरीय निकायों में भी इसे लागू किया जाएगा.

शहरों में बढ़ती आबादी के लिए वृहद सड़क निर्माण

योजना के तहत मुख्य सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, बाइपास सड़क, फ्लाई-ओव्हर, सर्विस-लेन, अंडर-पास और अन्य बुनियादी ढांचे विकसित किए जाएंगे, ताकि शहरों में बढ़ती आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके. शहरों को सुंदर, आधुनिक, व्यवस्थित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट और भव्य उद्यानों के निर्माण होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे

बकौल सीएम, योजना छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक, सुंदर और जीवंत बनाने में प्रभावी साबित होगी और शहरों की सूरत और सीरत बदलने में इसकी अहम भूमिका होगी. योजना के तहत ऐसे आइकॉनिक कार्य और परियोजनाएं बनाई जाएंगी, जो शहर के विकास का उदाहरण बनेंगी.

ये भी पढ़ें-अफेयर के तानों से परेशान महिला ने साथी सरकारी कर्मचारी संग किया सुसाइड, कुएं में मिली दोनों कर्मचारियों की लाश!

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना तहत किए जाएंगे ये काम?

योजना के तहत प्रमुख रूप से मुख्य सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण , बाइपास रोड निर्माण, सर्विस रोड निर्माण, फ्लाई-ओवर निर्माण, अंडर-पास सड़क निर्माण, जलप्रदाय योजना, सीवरेज नेटवर्क निर्माण, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मुख्य सड़कों में रोटरी चौक निर्माण पुनर्व्यवस्था, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण, हाइटेक बस स्टैण्ड निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण, भव्य उद्यान विकास एवं रिवर-फ्रंट डेवलपमेंट व पर्यटन स्थलों के विकास जैसे विशिष्ट कार्य किए जाएंगे.

Advertisement

कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के कार्यों की मॉनिटरिंग और निगरानी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति को दी गई है. समिति प्रगतिरत कार्यों की नियमित समीक्षा कर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करेगी. संबंधित नगर निगम के आयुक्त समिति के सदस्य-सह-सचिव होंगे. वहीं जिले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समिति के अन्य सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें-Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!

रायपुर में 91.27 करोड़, रायगढ़ में 64.66 करोड़ और बिलासपुर में 57.92 करोड़ के काम, कोरबा में गौरव पथ के लिए 36.55 करोड़  

ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर गंदे काम के लिए करता था ब्लैकमेल, अनस शेख के चंगुल से छूटी पीड़िता का बड़ा खुलासा

तेलीबांधा में 40 करोड़ रुपए के टेक्नीकल टॉवर का निर्माण

योजना से रायपुर नगर निगम में कुल 91 करोड़ 27 लाख रुपए के 4 कार्यों की स्वीकृति दी गई है. इनमें 9 करोड़ दो लाख की लागत से 18 रोड जंक्शन्स विकास, 23 करोड़ 38 लाख से जल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, 18 करोड़ 86 लाख रुपए के महादेव घाट पुनरूद्धार योजना फेज-1 और तेलीबांधा में 40 करोड़ रुपए के टेक्नीकल टॉवर का निर्माण शामिल है.

रायगढ़ में न्यू शनि मंदिर से छठघाट तक मरीन ड्राइव विस्तार

योजना में रायगढ़ नगर निगम में कुल 64 करोड़ 66 लाख रुपए के तीन कार्य स्वीकृत हुए हैं. इनमें 29 करोड़ 57 लाख रुपए का न्यू शनि मंदिर से छठघाट तक मरीन ड्राइव विस्तार, 12 करोड़ 81 लाख रुपए का FCI के पास ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकास कार्य और 22 करोड़ 28 लाख का न्यू सारंगढ़ बस स्टैंड का उन्नयन कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम में कुल 57 करोड़ 92 लाख रुपए के 9 कार्य मंजूर हुए हैं. इनमें 17 करोड़ से अशोक नगर-बिरकोनी रोड चौड़ीकरण, 9 करोड़ 74 लाख रुपए से अरपा इंद्रा सेतु से राम सेतु तक अटल पथ निर्माण और मंगला चौक-आजाद चौक व गुरुनानक चौक से मोपका/राजकिशोर नगर तिराहा तक डामरीकरण शामिल है. 

ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!

धमतरी में बनेगा हाइटेक बस स्टैंड और ऑडिटोरियम

योजना के तहत धमतरी नगर निगम में दो कार्यों के लिए कुल 24 करोड़ 64 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।.इनमें 17 करोड़ 70 लाख रुपए का नवीन हाइटेक बस स्टैंड निर्माण और 6 करोड़ 94 लाख रुपए का ऑडिटोरियम निर्माण शामिल है. इसके अलावा जगदलपुर नगर निगम में दो कार्यों के लिए कुल 19 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. 

अंबिकापुर में मां महामाया कॉरीडोर के लिए 11.6 करोड़

योजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम में दो कार्यों के लिए कुल 13 करोड़ 99 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इनमें दो करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से पुष्पवाटिका सरगांव पार्क का विकास एवं जल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ ही 11 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से मां महामाया कॉरीडोर का निर्माण शामिल है.

ये भी पढ़ें-यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट

नगरीय प्रशासन विभाग ने चिरमिरी नगर निगम में 4 कार्यों के लिए 14 करोड़ 84 लाख मंजूर किए हैं. इनमें 8 करोड़ 65 लाख रुपए से सोनामली नाका से दीनदयाल चौक पौढ़ी तक बाइपास, 3 करोड़ 57 लाख से कोरिया कॉलरी शाखा शिवमंदिर के पास विकास व सौंदर्यीकरण शामिल है .

भिलाई-चरोदा में बनेगा केनाल रोड, रिसाली में तीन सड़क

योजना के तहत दुर्ग नगर निगम में 9 करोड़ 84 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं. भिलाई-चरोदा नगर निगम में डभरा पारा से इन्द्रानगर तक केनाल रोड निर्माण के लिए 29 करोड़ 43 लाख रुपए और भिलाई नगर निगम में 24 कार्यों के लिए 24 करोड़ 30 लाख स्वीकृत हुए हैं. वहीं, रिसाली नगर निगम में 3 कार्यों के लिए 17 करोड़ 33 लाख रुपए मंजूर हुए हैं.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!