Chhattisgarh Vidhan Sabha Gherao: छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के चुनाव प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai Government) सरकार पर बुधवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है. छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी (Chhattisgarh Election Incharge) एवं दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर राज्य में अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 5 साल की सरकार में हम लोगों ने जो कानून और नियम बनाए थे, भाजपा सरकार ने उसको खत्म कर जनता के साथ अन्याय करने का काम किया है.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Congress state in-charge Sachin Pilot says, "It has been only seven months since the formation of the Chhattisgarh state government. The numbers tell that the law and order situation in the state has collapsed- Naxal attacks have increased, murders… pic.twitter.com/CgzRtcfpXU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2024
इन मुद्दों को उठाया
सचिन पायलट ने आगे कहा कि राज्य में पिछले 6-7 महीनों में जो हत्याएं, बलात्कार हो रहे हैं और जो गोलियां चल रही हैं, उसका जवाब देने के लिए सरकार को मजबूर करने का समय आ गया है. यह आंदोलन सरकार की नींद खोलने के लिए किया जा रहा है.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Congress state in-charge Sachin Pilot says, "Since we are in the opposition it is our duty to ask questions from the Home Minister and the Chief Minister. What have you done till now? Crime can happen anywhere, but it is the duty of the government,… pic.twitter.com/5QcF66wEMp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2024
इसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनता के लिए जीती है और जनता के लिए मरती है. जब छत्तीसगढ़ की जनता के पास आपदा, अपराध और महंगाई जैसी समस्या हो और सरकार नींद में बैठी हो तो मजबूरन हमें सिर्फ 7 महीने में सरकार की नींद खोलने के लिए सबको बुलाना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, बिजली कटौती, किसानों मिलने वाले खाद और बीज में हो रही लापरवाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधान सभा घेराव करने जा रही है #CGVidhansabhaGherao pic.twitter.com/vFFNRFcXbO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 24, 2024
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है : पायलट
सचिन पायलट ने आगे कहा, लोकतंत्र की ताकत जनता और संख्या बल से होती है और आज आप सबकी मौजूदगी इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है, ताकतवर है और जवाबदेही तय करने के लिए खड़ी है.
इसके अलावा पायलट ने 23 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में छत्तीसगढ़ को उपेक्षित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, यह बजट सिर्फ दो राज्यों का है. यह सिर्फ सरकार को बचाने का बजट है. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
मुख्यमंत्री जी! हिम्मत है तो जवाब दीजिए...
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2024
विधानसभा घेराव | रायपुर pic.twitter.com/q8MyTEgfR3
भूपेश बघेल ने भी घेरा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने 7 महीने की सरकार में ही छत्तीसगढ़ को "अपराधगढ़" बना दिया है. राजधानी रायपुर में खुलेआम गोलीबारी, चाकूबाज़ी हो रही है, बलात्कार हो रहे हैं, चोरी हो रही हैं.
आजकल भाजपाई गुंडे बता रहे हैं किन्हें गिरफ्तार करना है, किन्हें नहीं, न करो तो पुलिस को ट्रांसफर की धमकियां दी जा रही हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2024
सतनामी समाज के लोग मांग करते रहे कि जैतखाम काटने की CBI जांच कराई जाए, यदि CBI जांच हो जाती तो छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली यह घटना नहीं होती।
विधानसभा… pic.twitter.com/8ZZVd7UFqV
इन 6 महीनों में एक दिन भी ऐसा न गया जब हत्या, लूट, मारपीट जैसी घटनाओं से अखबार रंगे न हों. प्रदेश में कानून व्यवस्था की ऐसी खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आहुत विधानसभा घेराव में प्रदेश भर से आए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुआ.
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Tourism: सोनहत घुनघुट्टा बांध के पास बन रहे हैं Tourist Cottage, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: भूपेश बघेल ने सदन में उठाए PM Awas Yojana पर सवाल, कहा-18 लाख घरों में शहरी आवास शामिल है या नहीं?
यह भी पढ़ें : MP के प्रसिद्ध कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत, भजन की धुन में थे भक्त, व्यास गद्दी पर महराज ने त्याग दिए प्राण