Chhattisgarh tiger hunter Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाघ का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने एक महिला सरपंच समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार वन अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के घुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत भैंसामुंडा गांव के जंगल में नर बाघ का शिकार करने के आरोप में वन विभाग के दल ने गांव की सरपंच सिस्का कुजूर, उनके पति दिनेश, ईश्वर कुजूर, अभिषेक रोशन बड़ा, मिथिलेश सिंह, रामनाथ सिंह और भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि चार आरोपी सिस्का कुजूर, दिनेश, ईश्वर कुजूर और अभिषेक रोशन बड़ा भैंसामुंडा गांव के निवासी हैं तथा मिथिलेश और रामनाथ कैलाशपुर गांव के निवासी हैं. वहीं, भोला जिले के बर्तिकाला गांव का रहने वाला है.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि 15 दिसंबर 2025 को जिले के घुई वन रेंज के तहत भैंसामुंडा में नर बाघ का शव बरामद किया गया था, जिसके कुछ अंग गायब थे. बाघ के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू की और जांच के लिए एक खोजी कुत्ते को भी लगाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान खोजी कुत्ता सिस्का के घर पहुंचा. तब जांच अधिकारियों ने बुधवार को सिस्का के घर की तलाशी ली जहां से बाघ के दो नाखून, बालों का गुच्छा और मांस के टुकड़े तथा बिजली और जीआई तार भी बरामद किया गया.
अगले दिन, छह अन्य लोगों को पकड़ा गया. उनके पास से दांत, बालों के गुच्छे, नाखून, बिजली और जीआई तार, लकड़ी का खूंटा और रस्सी का फंदा बरामद किया गया. आरोपियों ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिजली का जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर बाघ की मृत्यु हुई थी.
ये भी पढ़ें- जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार: आटे से पुतला बनाकर सजाई अर्थी, जानिए इस परिवार की क्या थी मजबूरी?
ये भी पढ़ें- IAS Love Marriage: शादी के बाद रवि सिहाग पुडुचेरी जाएंगे या इशिता राठी मध्य प्रदेश आएंगीं? कौन बदलेगा कैडर?