विज्ञापन

Chhattisgarh Foundation Day: पीएम मोदी और सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई 

Chhattisgarh Foundation Day: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. आइए जानते हैं क्या कहा...

Chhattisgarh Foundation Day: पीएम मोदी और सीएम साय ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई 

Chhattisgarh State Foundation Day 2025: छत्तीसगढ़ राज्य का आज स्थापना दिवस है. राज्य 25 साल का हो गया है. ऐसे में रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि-

"छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है. कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. " 

सीएम साय ने भी दी बधाई 

सीएम विष्णु देव साय ने भी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. सीएम ने कहा कि-

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.1 नवंबर 2000 को आरम्भ हुई हमारी यात्रा ने 25 वर्षों में विकास, समृद्धि और गौरव की नई ऊंचाइयां छुई हैं. प्रदेशवासियों की मेहनत और संस्कारों ने छत्तीसगढ़ को अवसर, नवाचार और संस्कृति का प्रतीक बना दिया है.आइए, अपनी परंपराओं, संस्कारों और गौरवशाली इतिहास को सहेजकर  विकसित और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें. 

ये भी पढ़ें आज छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, रवानगी से पहले दी जानकारी, CM साय ने लिखा- पूरे उत्साह के साथ ...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close