Chhattisgarh Rajyotsava 2025 PM Modi: छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे और सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर पोस्ट किया है..
जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क,…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
पीएम ने लिखा कि जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा. दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा.नवा रायपुर अटल नगर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के अपने इस दौरे में जन्मजात हृदय रोग से मुक्ति पाने वाले करीब ढाई हजार बच्चों से भी मिलूंगा. वहीं, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर' के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण भी करूंगा.
सीएम साय ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री के आगमन पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हम सभी के लिए प्रेरणा और नव ऊर्जा का क्षण बनेगा. यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्षों का उत्सव है, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047' के संकल्प को नई गति देने वाला क्षण भी है.
माननीय प्रधानमंत्री जी, छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर आपका छत्तीसगढ़ आगमन हम सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है, छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ आपके स्वागत को तैयार है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 31, 2025
आपके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।… https://t.co/fUW25GNENj
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन पूरे प्रदेश के लिए गौरव और आत्मविश्वास का प्रतीक है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रधानमंत्री जी के स्वागत को तैयार है. उनके नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है. यह दौरा छत्तीसगढ़ की विधायी व्यवस्था के नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन में प्रभु श्रीराम का ननिहाल, छत्तीसगढ़ आज नवाचार, सुशासन और समृद्धि का प्रतीक बन रहा है. मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल राज्य की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध होगा, बल्कि यह जनमानस में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सहभागी विकास की भावना को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.