विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को मिला देश में तीसरा स्थान 

राजनांदगांव : भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जारी डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को देश में तीसरा स्थान मिला है.

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को मिला देश में तीसरा स्थान 
डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को मिला देश में तीसरा स्थान 
नई दिल्ली:

राजनांदगांव : भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जारी डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को देश में तीसरा स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा जिले की इस उपलब्धि के लिए चैम्पियन ऑफ चेंज के तौर पर सराहना की गई है. कलेक्टर  डोमन सिंह ने विशेष तौर पर पंचायत विभाग, कृषि विभाग एवं जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों एवं टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य किया गया है. 

मई 2023 द्वारा देश के सबसे विकसित आकांक्षी जिलों में राजनांदगांव जिले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शासन की किसानहितैषी योजनाओं, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं से जिले में कृषि एवं नवीनतम तकनीक को बढ़ावा मिला है. वहीं जल संसाधन के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है.

नीति आयोग द्वारा जारी इंडिकेटर्स जिनमें माईक्रो इरिगेशन से रकबे में वृद्धि, मनरेगा के तहत तैयार किए गए नए पानी के स्रोत, पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी पर जिले ने बेहतरीन कार्य कर यह सफलता हासिल की है.


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close