
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों को गुरुवार 20 मार्च को बड़ी सफलता मिली. बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ (Naxal Encounter) में 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 30 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता' करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.
VIDEO | Raipur: On Naxal encounter, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) says, "In two encounters with Naxals, 18 bodies were found at one location and 4 at another. In total, bodies of 22 Naxals have been recovered today. We salute the courage of our security forces. Our… pic.twitter.com/84C78RSk0E
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
नक्सल मुक्त भारत अभियान में बड़ी सफलता : शाह
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को और कांकेर जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया. इन घटनाओं में एक जवान की जान भी चली गई. शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए.''
‘नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
— Amit Shah (@AmitShah) March 20, 2025
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की…
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए वहीं एक जवान की भी मौत हो गयी, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी है.
नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती : CM साय
सीएम साय ने कहा कि क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है. प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है. आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 26 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है. उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है. उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं.
Bastar, Chhattisgarh: Regarding Bijapur Naxal encounter, IG Sundararaj P says, "Today, on March 20, two ongoing encounters are taking place...Unfortunately, we lost one of our soldiers in this encounter..." pic.twitter.com/Kd3pdD7DWP
— IANS (@ians_india) March 20, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सुबह कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद चार नक्सलियों के शवों के अलावा स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए. इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 105 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 89 नक्सली बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर सहित सात जिलों में मारे गए.
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सौरभ शर्मा की गूंज! सदन में परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?