विज्ञापन

Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों के खात्में में बड़ी सफलता, शाह ने कहा- नक्सल मुक्त भारत की दिशा में

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के द्वारा 26 नक्सलवादियों और कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा 04 नक्सलवादियों को मार गिराए जाने की खबर है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है. वहीं बीजापुर में हुई मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान की शहादत की खबर पर मुख्यमंत्री साय ने शोक जताया है.

Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों के खात्में में बड़ी सफलता, शाह ने कहा- नक्सल मुक्त भारत की दिशा में
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों को गुरुवार 20 मार्च को बड़ी सफलता मिली. बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ (Naxal Encounter) में 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 30 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता' करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.

नक्सल मुक्त भारत अभियान में बड़ी सफलता : शाह

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को और कांकेर जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया. इन घटनाओं में एक जवान की जान भी चली गई. शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए.''

Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद

शाह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.''

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए वहीं एक जवान की भी मौत हो गयी, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी है.

साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर

नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती : CM साय

सीएम साय ने कहा कि क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है. प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है. आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 26 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है. उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है. उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं.

पुलिस ने क्या कहा?

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सुबह कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद चार नक्सलियों के शवों के अलावा स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए. इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 105 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 89 नक्सली बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर सहित सात जिलों में मारे गए. 

यह भी पढ़ें : NDTV Exlusive: ढाई महीने में 108 नक्सलियों का एनकाउंटर, बीजापुर में सबसे ज्यादा हुए ढेर, ऐसे मिल रही है पुलिस को सफलता

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सौरभ शर्मा की गूंज! सदन में परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close