विज्ञापन

CG News: राजीव की जगह फिर से दीनदयाल, दूसरी बार बदला गया दो योजनाओं का नाम

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की दो योजनाओं का नाम पांच साल में दूसरी बार बदला गया है, भाजपा सरकार ने इनका नाम बदलकर जनसंघ के दिग्गज नेता दिवंगत दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा है.

CG News: राजीव की जगह फिर से दीनदयाल, दूसरी बार बदला गया दो योजनाओं का नाम

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की दो योजनाओं का नाम पांच साल में दूसरी बार बदला गया है, भाजपा सरकार ने इनका नाम बदलकर जनसंघ के दिग्गज नेता दिवंगत दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. 

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की योजनाओं का नाम पहले उपाध्याय के नाम पर रखा गया था, लेकिन साल 2019 में कांग्रेस सरकार ने इनका नाम बदलकर दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रख दिया.  एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अब मूल नाम बहाल कर दिए गए हैं. 

इन योजनाओं का बदला नाम

नाम बदलने का आदेश 18 सितंबर को जारी किया गया था और 30 सितंबर को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. अधिकारी ने बताया कि इसके अनुसार, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना कर दिया गया है, जबकि राजीव गांधी आजीविका केंद्र (आजीविका केंद्र) योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कर दिया गया है. 

बीजेपी-कांग्रेस ने क्या कहा? 

नगरीय प्रशासन विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री अरुण साय ने कहा कि योजनाओं के नाम मूल रूप से दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे गए थे, लेकिन अब उन नामों को फिर से बहाल कर दिया गया है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास शुरू करने के लिए कोई नई योजना नहीं है, इसलिए वह पिछली भूपेश बघेल सरकार के दौरान संचालित योजनाओं के नाम बदल रही है. 

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh के अतिथि शिक्षकों ने की शिक्षा विभाग के साथ बैठक, इन मुद्दों पर बन गई बात...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Shardiya Navratri 2024: षोडशोपचार पूजन विधि से लेकर घट स्थापना और दुर्गा आरती तक जानिए पूरे नियम
CG News: राजीव की जगह फिर से दीनदयाल, दूसरी बार बदला गया दो योजनाओं का नाम
shardiya-navratri-2024-day-1-mata-shailputri-first-day-of-navratri-puja-vidhi-pujan-of-maa-shailputri-mantra-bhog-aarti-durga-puja-path
Next Article
Shardiya Navratri 2024: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ है यहां
Close