Chhattisgarh News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का मेगा ऑपरेशन जारी; जहरीली गैस की चपेट में आईं स्कूली छात्राएं; निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट...

Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को कई बड़ी घटनाएं और घोषणाएं हुई. कहीं जहरीले गैस की चपेट में स्कूल के छोटे बच्चे आ गए, तो दूसरी तरफ नक्सलियों के खिलाफ मेगा ऑपरेशन जारी है. साथ ही, प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए आपको पूरे दिन की बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chhattisgarh News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का मेगा ऑपरेशन जारी; जहरीली गैस की चपेट में आईं स्कूली छात्राएं; निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट...
Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ की पूरे दिन की बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाएं और घोषणाएं हुई है. 22 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ से बड़ी खबरें सामने आई हैं. यहां सबसे अहम मुद्दा नक्सल (Naxal Operation) बना हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ गरियाबंद (Gariaband) में लगातार 72 घंटे से मेगा ऑपरेशन जारी है, जहां 15 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया है. दूसरी तरफ, बलौदा बाजार (Baloda Bazar) से धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई. नक्सलियों के खिलाफ एक और खबर सामने आई, जहां बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों ने कब्जा कर लिया. बलौदा बाजार में एक और बड़ा हादसा हुआ, जहां एक सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले गैस की चपेट में स्कूल के छोटे बच्चे आ गए. प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Nagariy Nikay Chunav) को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया, जहां आज से ही नाम निर्देशन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें:- 

बलौदाबाजार में धान खरीदी में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में धान खरीदी के काम में केंद्र प्रभारी की भारी गड़बड़ी उजागर हुई है. इसका खुलासा होते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने 6 केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया. एक हफ्ते के अंदर 6 प्रभारियों पर हुई कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. दरअसल, इन दिनों प्रदेश में धान खरीदी का काम चल रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों और केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें :- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/balodabazar-irregularities-paddy-procurement-collector-deepak-soni-takes-strict-action-against-6-center-in-charges-7529697

रायपुर लाए गए एंकाउंटर में मारे गए 14 नक्सलियों के शव, 22 डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम

बीते दिनों छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इन्हें रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. मुठभेड़ वाले इलाके में जवान अभी भी मौजूद हैं. इलाके में नक्सल विरोधी ऑपरेशन को 72 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. इसमें 36 घंटे के अंदर ही 27 नक्सली मारे गए थे. रायपुर लाए गए 14 नक्सलियों के शवों को मेकाहारा मर्च्युरी में रखवा दिया गया है. मर्च्युरी में फिलहाल 12 डॉक्टर तैनात हैं. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें :- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/security-forces-recovered-14-bodies-of-naxals-total-27-dead-in-gariaband-encounter-7530617

बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया ध्वस्त

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प और स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई जवानों ने भट्टिगुड़ा के जंगलों में की. नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. जवानों की टीम नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर उनके जड़ों को कमजोर कर रही है. ऐसी एक बड़ी कार्रवाई बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर भट्टिगुड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों के जवानों ने की है. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें :- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/bijapur-naxal-training-camp-taken-over-memorial-demolished-7531335

बलौदा बाजार के श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से स्कूली बच्चियों का घुटा दम, इलाज जारी

बलौदा बाजार जिले में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस निकलने लगी. इसके चलते पास के ही सरकारी स्कूल के कई छात्राएं बीमार हो गईं. छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ बेहोश हो गईं. घटना की खबर मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना खपराडीह गांव के सरकारी हाई स्कूल की है. 

पूरी खबर पढ़ें :- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/toxic-gas-leak-from-cement-plant-leaves-schoolgirls-breathless-baloda-bazar-news-7532523

Anti Naxal Encounter: गरियाबंद में 72 घंटे से जारी मेगा ऑपरेशन

गरियाबंद में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 72 घंटे बाद अब भी जारी है. इस बीच बुधवार को दो और वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद किए गए. इनमें से एक शव पुरुष नक्सली का है, जबकि दूसरा शव एक महिला नक्सली का है. इसके साथ ही AK 47 के अलावा, एक कंट्री मेड राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है.

पूरी खबर पढ़ें :- https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/anti-naxal-encounter-still-continue-after-72-hour-in-kulhadighat-area-of-gariaband-of-chhattisgarh-7533650

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज से नाम निर्देशन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया हुई शुरू 

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में नाम निर्देशन फॉर्म लेने का सिलसिला आज से शुरू कर दिया गया है. आज बड़ी संख्या में पार्षद और महापौर पद के दावेदारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच नाम निर्देशन पत्र लिया लिया है. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पहले दिन 20 पार्षद प्रत्याशियों और तीन महापौर प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन फॉर्म लिया है.

ये भी पढ़ें :- 1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया

निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, भाजपा ने कहा-विकास भाजपा करेगी, जनता को विश्वास

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में लुंड्रा विधायक एवं अंबिकापुर निगम के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मूलतः उस विश्वास को जनादेश में बदलने के लिए हैं, जो विश्वास हमने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में हासिल किया है. उन्होंने कहा कि हमने पिछले महीने ही "जनादेश परब" में विश्वास का एक वर्ष पूर्ण किया है. 

ये भी पढ़ें :- बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया ध्वस्त