
Ganja Smuggler: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने साल 2024 में गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना भागवत साहू निवासी सक्ती जिला की आर्थिक गतिविधियों की जांच की. इसके बाद मामले को मुंबई की नारकोटिक्स सफेमा कोर्ट में पेश किया
सुनवाई के बाद 15 सितंबर को कोर्ट ने आरोपी की पत्नी के खाते में जमा 15 लाख 7 हजार 686 रुपये को फ्रीज करने का आदेश दिया। अब मामले में अंतिम निर्णय नहीं आने तक इन पैसों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करी नेटवर्क की आर्थिक जड़ें कमजोर करने में मदद मिलेगी।
तीन तस्कर किए थे गिरफ्तार
दरअसल, अगस्त 2024 में ओडिशा, बिलासपुर और सक्ती जिले में दबिश देकर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 35 लाख का गांजा और करीब 72 लाख रुप की संपत्ति जब्त की गई थी। सफेमा कानून के तहत अवैध संपत्ति को फ्रीज किया गया है।
कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नशे के अवैध कारोबार की रीढ़ को तोड़ने के लिए न सिर्फ तस्करों की गिरफ्तारी बल्कि उनकी अवैध कमाई पर भी अंकुश लगाना जरूरी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की पत्नी की संदिग्ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्या की गई
ये भी पढ़ें: बारिश में भीगते बच्चे रोते रहे, लड़ता रहा डॉक्टर, मामूली बात पर ऑटो रोक दिव्यांग चालक से की धक्का-मुक्की