Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की आमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत जनताना सरकार के अध्यक्ष दसरू कोर्राम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली की उम्र 50 साल की बताई जा रही है.
20 हजार के ईनामी नक्सली को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था तथा उसी दौरान जवानों ने घेराबंदी कर कोर्राम को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने कोर्राम के सिर पर कुल 20 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोर्राम पिछले 23 वर्षों से माओवादी संगठन में कार्यरत रहा है.
नक्सलियों के हमले में एक जवान हो गया था शहीद
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बारूदी सुरंग में विस्फोट समेत नारायणपुर जिले में 16 तथा दंतेवाड़ा जिले में एक मामला दर्ज है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगाताक जारी है. नक्सली भी लगातार नुकसान पहुंचाते रहते हैं. 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया था. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF का एक जवान शहीद हो गया था.
ये भी पढ़ें CG News: शादी में एन मौके पर दूल्हा निकला दो बच्चों का बाप, दुल्हन समेत हर कोई रह गया हैरान