विज्ञापन

छत्तीसगढ़ : हाई स्कूल में पांच में से चार शिक्षक मिले अनुपस्थित ! ऐसे में कैसे संवरेगा देश का भविष्य

CG Government School :  छत्तीसगढ़ के  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शिक्षा का हाल बेहाल है. टीम ने जिले की ठग्गांव हाई स्कूल का निरीक्षण किया तो पांच में से चार शिक्षक स्कूल में नहीं मिले. सिर्फ एक शिक्षिका मौके पर ही मिली. शिक्षकों की लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी नाराजगी जताई है.

छत्तीसगढ़ : हाई स्कूल में पांच में से चार शिक्षक मिले अनुपस्थित ! ऐसे में कैसे संवरेगा देश का भविष्य
छत्तीसगढ़ : हाई स्कूल में पांच में से चार शिक्षक मिले अनुपस्थित ! ऐसे में कैसे संवरेगा देश का भविष्य

Chhattisgarh News : सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति का वादा किया गया था. लेकिन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का कुछ अलग ही हाल है. खड़गवां जनपद पंचायत के ठग्गांव हाई स्कूल में यह वादा सिर्फ कागजों तक सीमित है. ठग्गांव हाई स्कूल में पांच शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें दो बीएड और तीन डीएड योग्यताधारी हैं. इनमें से एक प्रभारी प्राचार्य और चार व्याख्याता हैं. लेकिन, स्कूल में शिक्षा का माहौल नदारद है. मौके पर निरीक्षण के दौरान केवल एक शिक्षिका की उपस्थित पाई गईं.उन्होंने बताया प्रभारी प्राचार्य लंबे अवकाश पर हैं.

DEO ने लिया संज्ञान

एक शिक्षक ने व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन भेजा.एक अन्य शिक्षक पालक जनसंपर्क के बहाने अनुपस्थित हैं. दोपहर बाद एक अटैच शिक्षक स्कूल पहुंचे. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और जांच टीम को मौके पर भेजा. जांच अधिकारी विजय कुमार पांडे ने स्थिति का जायजा लिया और अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Gwalior Crime: यूपी के मंत्री के ड्राइवर और पीएसओ की ग्वालियर में हो गई पिटाई और पिस्टल भी छीनी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार 

अभिभावकों में नाराजगी, बच्चों के भविष्य पर खतरा

शिक्षकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को लेकर अभिभावकों में गहरा आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार ने बच्चों के बेहतर भविष्य का वादा किया था, लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य खतरे में है. एमसीबी जिले के खड़गवां विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायतों में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और शिक्षकों की लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में सड़क पर खुलेआम कालाबाजारी, 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close